बादशाहपुर सीट पर राकेश का कब्ज़ा, गुरुग्राम ज़िले की तीन सीटों पर बीजेपी का कब्ज़ा
गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क – हरियाणा विधानसभा चुनावों में गुरुग्राम जिले की चार सीटों में से बीजेपी ने तीन सीटों पर कब्जा किया जबकि 90 विधानसभाओं में बीजेपी ने एक मुख्य सीट बादशाहपुर विधानसभा को बीजेपी बचा नहीं पाई । बादशाहपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी ने कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह की टिकट काट कर मनीष यादव को टिकट दी थी लेकिन फिर भी बीजेपी इस सीट को बचा नहीं पाई । गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुधीर सिंगला, बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार राकेश दौलताबाद, सोहना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार संजय सिंह तथा पटौदी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार सत्यप्रकाश जरावता विजयी रहें।
गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र से विजयी रहे भाजपा प्रत्याशी सुधीर सिंगला ने 81 हजार 953 वोट प्राप्त किए। दूसरे नंबर पर रहे निर्दलीय उम्मीदवार मोहित ग्रोवर ने 48 हजार 638 वोट प्राप्त किए। तीसरे नंबर पर रहे कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार सुखबीर कटारिया ने 23 हजार 126 वोट प्राप्त किए ।
इसी प्रकार, बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से विजयी रहे निर्दलीय प्रत्याशी राकेश दौलताबाद ने 1 लाख 6 हजार 798 वोट प्राप्त किए। दूसरे नंबर पर रहे भाजपा प्रत्याशी मनीष यादव ने 96 हजार 641 वोट प्राप्त किए तथा तीसरे नंबर पर कांगे्रस पार्टी के प्रत्याशी राव कमलबीर सिंह ने 10 हजार 610 वोट प्राप्त किए।
सोहना विधानसभा क्षेत्र से विजयी रहे भाजपा के प्रत्याशी संजय सिंह ने 59 हजार 117 वोट प्राप्त किए। दूसरे नंबर पर रहे जन नायक जनता पार्टी के उम्मीदवार रोहताश सिंह ने 46 हजार 664 वोट प्राप्त किए तथा तीसरे नंबर पर रहे बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार जावेद अहमद ने 39 हजार 868 वोट प्राप्त किए।
इसी प्रकार पटौदी विधानसभा क्षेत्र से विजयी रहे भाजपा के प्रत्याशी सत्य प्रकाश जरावता ने 60 हजार 633 वोट प्राप्त किए। दूसरे नंबर पर रहे निर्दलीय प्रत्याशी नरेश सिंह पहाड़ी ने 24 हजार 54 वोट प्राप्त किए तथा तीसरे नंबर पर जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार दीपचंद ने 19 हजार 629 वोट प्राप्त किए।