Gurugram Corona Update – जिले में फूटने लगा कोरोना बम
Gurugram News Network – जिले में एक बार फिर कोरोना बम फूटने लगा है। संक्रमण के मामले तेज़ी से बढ़ते जा रहे है। बुधवार को जिले में कोरोना के 146 नए केस सामने आए हैं जबकि एक दिन में 79 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, जिले में ओमिक्रॉन का कोई नया केस सामने नहीं आया है। जिले में ओमिक्रॉन के मरीजों की कुल संख्या 113 हो गई है। हालांकि जिले में ओमिक्रॉन का कोई सक्रिय केस नहीं है। राहत यह भी है कि आज किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है।
गुरुग्राम में कोरोना के अब कुल 451 एक्टिव केस हो गए हैं। इनमे से 450 मरीज होम आइसोलेशन में हैं जबकि 1 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। गुरुग्राम में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2,61,764 हो गई है जिनमें से कुल 2,60,306 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं। गुरुग्राम में कोरोना से अब तक कुल 1007 मरीजों की मौत हो चुकी है। बुधवार को गुरुग्राम में 1,604 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए जिनमें से 1,288 व्यक्तियों के RT-PCR सैंपल लिए गए जबकि 316 व्यक्तियों के रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। सरकारी आकड़ो के अनुसार 224 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट आना बाकी है।