Gurugram News Network

कोरोना वायरस

Gurugram Corona Update – दोगुने हुए कोरोना के मामले

Gurugram News Network – जिले में कोरोना के मामलों ने एक बार फिर रफ़्तार पकड़ ली है। कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब दोगुना हो गया है। मंगलवार को जिले में कोरोना के 129 नए केस सामने आए हैं जबकि एक दिन में 59 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, जिले में ओमिक्रॉन का कोई नया केस सामने नहीं आया है। जिले में ओमिक्रॉन के मरीजों की कुल संख्या 113 हो गई है। हालांकि जिले में ओमिक्रॉन का कोई सक्रिय केस नहीं है। राहत यह भी है कि आज किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है।

 

 

गुरुग्राम में कोरोना के अब कुल 384 एक्टिव केस हो गए हैं। इनमे से 383 मरीज होम आइसोलेशन में हैं जबकि 1 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। गुरुग्राम में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2,61,618 हो गई है जिनमें से कुल 2,60,227 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं। गुरुग्राम में कोरोना से अब तक कुल 1007 मरीजों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को गुरुग्राम में 1,509 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए जिनमें से 1,115 व्यक्तियों के RT-PCR सैंपल लिए गए जबकि 394 व्यक्तियों के रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। सरकारी आकड़ो के अनुसार 208 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट आना बाकी है।

Related Articles

Check Also
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker