Gurugram में Traffic नियमों में बड़ा बदलाव,छोटी सी गलती पहुंचाएगी जेल, 97 लोगों पर केस दर्ज
पांच करोड़ 03 लाख 96 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। इसके अतिरिक्त जनवरी से दिसंबर तक लेन बदलने वाले 97 वाहन चालकों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए। पुलिस ने यह कार्रवाई दिल्ली-जयपुर हाईवे,सोहना एलिवेटेड फ्लाईओवर और गुरुग्राम -फरीदाबाद रोड़ पर की।
Gurugram News Network – हाईवे पर खतरनाक तरीके से लेन बदलने वाले वाहन चालकों पर ट्रैफिक पुलिस ने नकेल कसनी शुरू कर दी है। ट्रैफिक पुलिस ने बीते चार दिनों में अभियान चलाकर लेन बदलने वाले 33 चालकों पर मामले दर्ज करवाएं हैं। जबकि साल के 12 महीनों में 97 मामले दर्ज करवाए हैं। ट्रैफिक पुलिस ने हाईवे पर हादसे रोकने के लिए सख्ती बरतनी शुरू की है।
डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र विज ने बतासा कि एक जनवरी से 15 दिसंर 2024 तक लेन ड्राइविंग सुनिश्चित करने के लिए गलत लेन में ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की गई। यातायात नियमों को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गुरुग्राम पुलिस द्वारा प्रभावी करते हुए लेन ड्राईविंग की अवहेलना करने वाले 58 हजार 903 चालान चालकों के चालान किए गए।
पांच करोड़ 03 लाख 96 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। इसके अतिरिक्त जनवरी से दिसंबर तक लेन बदलने वाले 97 वाहन चालकों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए। पुलिस ने यह कार्रवाई दिल्ली-जयपुर हाईवे,सोहना एलिवेटेड फ्लाईओवर और गुरुग्राम -फरीदाबाद रोड़ पर की।
12 दिसंबर से 15 दिसंबर तक लेन बदलने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। इस विशेष अभियान के तहत लेन ड्राईविंग की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ धारा 285 BNS के तहत कुल 33 अभियोग अंकित किए गए। ▪️गुरुग्राम पुलिस का उद्देश्य गुरुग्राम की सड़कों को सुरक्षित बनाना है।
सड़क पर सबसे ज्यादा सड़क हादसों का कारण अपनी लेन में वाहन नहीं चलाने तथा अचानक लेन बदलने के कारण भी होते हैं। जिसमें स्वयं तथा दूसरों की जान को भी खतरा रहता है। इस तरह की दुर्घटनाएं ना हो इसके लिए यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा समय-समय पर जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं। यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा इस प्रकार के चालान अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे।