जीआरपी ने किया रेलवे स्टेशन पर फ्लैग मार्च
Gurugram News Network – सेना में भर्ती को लेकर देश भर में चल रहे विरोध को देखते हुए सोमवार को जीआरपी ने गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर फ्लैगमार्च किया। इस दौरान स्टेशन पर संदिग्ध दिखाई दे रहे लोगों से पूछताछ भी की गई।
जीआरपी थाना प्रभारी रामफल ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर यह फ्लैग मार्च गुरुग्राम में किया जा रहा है। इस दौरान पूरा स्टेशन परिसर समेत आसपास के एरिया में भी जांच की गई। फ्लैग मार्च के दौरान कुछ लोग स्टेशन पर संदिग्ध अवस्था में बैठे दिखाई दिए। इनकी जांच की गई व इन्हें स्टेशन परिसर से बाहर किया गया।
उन्होंने बताया गुरुग्राम में स्थिति शांतिपूर्ण है। कोई भी हालात ऐसे नहीं लगे इसमें कोई ट्रेन यात्रा रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाए। यह फ्लैग मार्च गुडगांव रेलवे स्टेशन के अलावा पातली व पटौदी स्टेशन पर भी किया गया। उन्होंने बताया हर स्टेशन पर पुलिस मुस्तैद है।