कनाडा भेजने के नाम पर ठगे 20 लाख रुपए
Gurugram News Network – कनाडा भेजने के नाम पर 20 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। आरोपी पिता-पुत्र गुरुग्राम के पालम विहार एरिया में रेस्टोरेंट चलाते हैं। पालम विहार थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।
दिल्ली निवासी आदित्य सिंह ने बताया कि उसकी मुलाकात पालम विहार के धर्म कॉलोनी में रहने वाले निर्मल सिंह व उसके दोनों बेटों राजप्रीत सिंह उर्फ चीनू व हरप्रीत सिंह उर्फ छोटू से हुई थी। तीनों पालम विहार क्षेत्र में ही एक रेस्टोरेंट चलाते हैं। तीनों ने उन्हें कनाडा भेजने का सपना दिखाया। आरोप है कि आरोपियों ने उन्हें 25 लाख रुपए में कनाडा भेजने की बात कही। काफी मोलभाव करने के बाद उनके बीच सौदा 23 लाख रुपए में तय हो गया।
सौदा तय होने के बाद उसने यह राशि नकद देने के लिए कही। पहले उसने 10 लाख रुपए दिए और कुछ दिन बाद 10 लाख रुपए और दिए। यह राशि उसने अपना पुश्तैनी मकान व गहने बेचकर व ब्याज पर रुपए लेकर उन्हें दिए। रुपए लेने के बाद से वह उसे परेशान करने लगे। आरोप है कि जब वह रुपए वापस करने अथवा कनाडा भेजने की बात करने के लिए आरोपियों के घर गए तो आरोपियों ने उन्हें धमकाया और रुपए वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।