सांप दिखाकर लूट लिए सोने के कंगन
Gurugram News Network – सांप दिखाकर सोने के कंगन लूटने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने महिला को पहले सांप दिखाकर डरा दिया और रुपए मांगे। रुपए न देने पर आरोपियों ने महिला को दोबारा सांप दिखाए और उसके हाथ से सोने के कंगन जबरन उतार लिए। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सेक्टर-53 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, महिला ने शिकायत में बताया कि वह सेक्टर-54 स्थित एक कॉफी हाउस गई थी। गाडी पार्किंग में खड़ी करने के बाद जब वह उतकर जा रही थी तो बाबा के भेष में एक व्यक्ति ने उन्हें रोक लिया और सांप दिखाया। सांप दिखाकर बहरूपिए ने उससे रुपयों की मांग की। डर के मारे महिला ने उसे 100 रुपए दे दिए।
आरोप है कि इसी दौरान एक अन्य बहरूपिया बाबा के भेष में आ गया जिसने भी रुपए मांगे। रुपए देने से इंकार किया तो दोनों ने मिलकर उसे सांप दिखाकर डसवाने का डर दिखाया और उसके हाथ से सोने के कंगन जबरन उतार लिए। वारदात के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
महिला ने इसकी शिकायत सेक्टर-53 थाना पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच एएसआई नरेश कुमार व चन्नी लाल को सौंपी। जिन्होंने दिल्ली निवासी रोहित नाथ व फरमान नाथ को ग्वाल पहाड़ी एरिया से काबू किया। इनके कब्जे से दो सांप व छीना गया सोने का कंगन बरामद किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।