अब UBER के जरिए भी बुक होगी बस
Gurugram News Network – UBER एप के जरिए अब आप कैब के साथ-साथ सिटी बस की सीट भी बुक कर सकते हैं। गुरुग्राम महानगर शहरी बस लिमिटेड (GMCBL) ने UBER के साथ एग्रीमेंट किया है। इसमें सुबह व शाम दो रूटों पर एप के जरिए सीट बुकिंग की सुविधा होगी। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर यह GMCBL व UBER के बीच 9 महीने का एग्रीमेंट हुआ है।
वीरवार को GMCBL के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग हुई। मीटिंग में GMDA के CEO सुधीर राजपाल, GMCBL की CEO अंजू चौधरी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर यह नई शुरुआत की गई है। इसमें पहले दो रूटों पर दो बसों में यह सुविधा दी जाएगी। पायलट प्रोजेक्ट के तहत बादशाहपुर बस स्टैंड से हुडा सिटी सेंटर (अप व डाउन ) व बीपीटीपी एस्टर गार्डन सेक्टर-70 से डीएलएफ साइबर पार्क शंकर चौक (अप व डाउन) रूट पर यह सुविधा होगी।
उन्होंने बताया कि यह सुविधा सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक व शाम तीन बजे से रात 8 बजे तक उपलब्ध होगी। इन बसों के 6 ट्रिप लगेंगे। उन्होंने बताया कि यात्री UBER कैब के जरिए पहले ही अपनी राइड बुक कर सकता है। इससे यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा। उन्हें पहले ही बस का समय पता लग जाएगा जिसके बाद वह समय पर ही बस स्टॉप पर पहुचेंगे।