छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवती व उसकी मां से मारपीट
Gurugram News Network- सेक्टर-10 थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा निजी कंपनी की कर्मी से छेड़छाड़ कर मारपीट करने का मामला सामने आया है I आरोप है कि पीडिता जब अपनी मां के साथ आरोपी के घर शिकायत करने गई तो आरोपी ने उन दोनों के साथ मारपीट करते हुए अभद्र हरकत की I सेक्टर-10 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है I
मूल रूप से बागपत उत्तर प्रदेश निवासी युवती ने बताया कि वह सेक्टर-10 थाना क्षेत्र में रहती है और एक गारमेंट कंपनी में नौकरी करती है I 24 जुलाई को जब वह ड्यूटी से अपने घर जा रही थी तो सैलून के पास बैठे उसके भाई के परिचित विक्रम उर्फ बिट्टू ने पीड़िता के भाई को बुलाने के नाम पर उससे छेडछाड की I इसका विरोध करते हुए पीडिता अपने घर चली गई और आपबीती अपनी मां को बताते हुए विक्रम के घर शिकायत लेकर चली गई I
आरोप है कि जब पीडिता और उसकी मां ने विक्रम के घर उसकी शिकायत की तो मौके पर विक्रम आ गया और उनसे गाली गलोज करने लगा I आरोप है कि इस दौरान उनसे मारपीट करते हुए घर से बाहर कर दिया I इसकी शिकायत उसने पुलिस को देकर मामला दर्ज कराया है I