Gurugram News Network – तू मुझे नहीं जानता क्या ? अपनी एक बड़ी सी फोटो बनवा ले, माला चढ़ाने के काम आएगी। 15 जनवरी से पहले तुझे मार दूंगा। यह कोई फिल्मी डायलॉग नहीं बल्कि गांव भूड़का मानेसर में रहने वाले एक व्यक्ति को फोन पर दी गई धमकी है। पीड़ित ने मामले में बिलासपुर थाना पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग करते हुए परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। बिलासपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में मानेसर के गांव भूड़का के रहने वाले विकास ने बताया कि 23 नवंबर की देर रात उसे पड़ोस में रहने वाले दयाराम का फोन आया जिसने उन्हें 15 जनवरी तक जान से मारने की धमकी दी। पहले तो उन्होंने इसे मजाक समझा, लेकिन जब उन्होंने दयाराम को फोन रखने के लिए कहा तो वह गाली गलौज करने लगा। आरोप है कि इससे पहले 21 मार्च को भी एक अज्ञात नंबर से उनके पास फोन आया था जिसने भी उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। इसके साथ ही यह भी कहा गया था कि अपनी एक बड़ी सी फोटो बनवा ले, तेरे मरने के बाद माला चढ़ाने के काम आएगी। उस वक्त भी दयाराम उन्हें धमकी देने वाले व्यक्ति के पास बैठा हुआ था।
विकास ने पुलिस को बताया कि दयाराम के दोनों बेटे लिपिन नेहरा व पवन नेहरा दोनों ही आपराधिक किस्म के व्यक्ति हैं जो दोनों ही जेल में बंद हैं। उन्हें शक है कि दयाराम उन पर व उनके परिवार पर जानलेवा हमला करा सकता है। ऐसे में उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।