Gurugram News Network – ई कॉमर्स कंपनी Flipkart से मिलती-जुलती फर्जी वेबसाइट तैयार कर एक व्यक्ति को पार्ट टाइम जॉब की ऑफर कर करीब 1.60 करोड रुपए की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। युवक का विश्वास जीतने के लिए आरोपियों द्वारा पहले टास्क देकर कुछ रुपए जमा करवाए गए और उन्हें प्रॉफिट के साथ युवक के खाते में वापस भेज दिया गया। बाद में पेनल्टी लगाए जाने की बात कहकर युवक से करीब 1.60 करोड रुपए ठग लिए गए। साइबर थाना मानेसर पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में मोहम्मदपुर झाड़सा के रहने वाले सुरजीत ने बताया कि उन्हें व्हाट्सएप पर एक व्यक्ति ने कॉल किया था। कॉल करने वाले ने बताया कि सुरजीत का नंबर उन्हें सुरजीत के एक दोस्त ने दिया है जिस ने बताया है कि उन्हें पार्ट टाइम जॉब की जरूरत है। इस पर सुरजीत ने हां कर दी और फोन करने वाले व्यक्ति ने उन्हें ई कॉमर्स कंपनी Flipkart में पार्ट टाइम जॉब होने की बात कही। सुरजीत ने उस पर विश्वास कर लिया और उसके द्वारा भेजे गए लिंक के जरिए अपनी जानकारी साझा कर दी।
आरोप है कि फोन करने वाले व्यक्ति ने उन्हें बताया था कि वेबसाइट पर दिए गए प्रोडक्ट को उन्हें सिलेक्ट करना होगा जिसके बाद उन्हें इन प्रोडक्ट की बिक्री पर कमीशन मिलेगा। शुरुआती तौर पर उन्होंने 5 हजार रुपए के प्रोडक्ट को सिलेक्ट किया और परचेज चेंज किया। 5 हजार रुपए की पेमेंट करने के कुछ ही देर बाद उन्हें 6110 रुपए वापस आ गए। इसके बाद उन्होंने करीब 25 हजार रुपए की एक ट्रांजैक्शन और की जिसके बाद यह राशि भी उनके खाते में कमीशन के साथ वापस आ गई।
सुरजीत ने पुलिस को बताया कि इसके बाद उन्हें उक्त व्यक्ति ने फोन किया और कहा कि उनके अकाउंट में आई कमीशन की राशि को गलत तरीके से मेट्रो किया गया है जिसके कारण उनके अकाउंट को फ्रीज कर दिया गया है। अकाउंट को वापस रिओपन करवाने के लिए उन्हें कुछ पेनल्टी का भुगतान करना होगा। आरोप है कि उनसे पहले कुछ राशि का भुगतान करवाया गया और बाद में उनके खाते से लगातार कई ट्रांजैक्शन हुई जिसके जरिए करीब 1 करोड़ 60 लाख रुपए निकल गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।