Gurugram News Network – क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। आवेदन करते ही उसके बैंक खाते से करीब 2 लाख रुपए निकल गए। सागर थाना वेस्ट पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में सिविल लाइन के रहने वाले सत्येंद्र खटाना ने बताया कि उन्हें कई दिनों से आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए कुछ लोगों के लगातार फोन आ रहे थे। कई फोन आने के बाद उन्होंने क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए हामी भर दी।
उन्होंने पुलिस को बताया कि फोन करने वाले व्यक्ति ने उन्हें एक लिंक भेजा और केवाईसी अपडेट करने के लिए कहा। 5 स्टेप की केवाईसी पूरी करते हैं उन्हें एयू स्मॉल बैंक का मैसेज आया जिसके जरिए 2 लाख रुपए की उनके खाते से ट्रांजैक्शन होने की बात कही गई थी। इसकी शिकायत उन्होंने साइबर थाना वेस्ट पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।