अपराधशहर

गुरुग्राम पुलिस ने एनकाउंटर के बाद चार कुख्यात बदमाशों को पकड़ा

Gurugram News Network – गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच सेक्टर 39 की टीम ने बीती रात गुरुग्राम के सेक्टर 34 इलाके में एनकाउंटर के बाद चार कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है । लगभग पांच किलोमीटर तक गाड़ी से पीछा कर चारों बदमाशों को पकड़ने में पुलिस कामयाब हो पाई । इस दौरान गुरुग्राम के बख्तावर चौक से गुरुग्राम के हीरो होंडा चौक के पास तक गोलियों की आवाज़ गड़गड़ाती रही । चलती सड़क पर बदमाश पुलिस के ऊपर गोलियां बरसाते रहे । आखिरकार सब इंस्पेक्टर राजकुमार के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीम ने राजस्थान के रहने वाले चार कुख्यात बदमाशों को धर दबोचा जिनसे पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और चोरी किए हुए वाहन बरामद किए है ।

Encounter In Gurugram
मौके पर खड़ी पुलिस और बदमाशों की गाड़ियां

 

गिरफ्तार किए गए चारों बदमाशों की पहचान राजस्थान निवासियों के रुप में हुई है जिनकी पहचान अकील उर्फ अक्का पुत्र दीन मोहम्मद उर्फ पप्पू निवासी गाँव मेवात गढ़ी थाना खोह जिला भरतपुर, राजस्थान, उम्र 25 वर्ष, राकेश कुमार मीणा पुत्र मोतीलाल मीणा निवासी गाँव कोठीन थाना बांदीकुई जिला दौसा, राजस्थान, उम्र 28 वर्ष, अजरूदीन उर्फ अजरू पुत्र घुटटा निवासी गाँव शेरपुर थाना नौगावा जिला अलवर, राजस्थान, उम्र 24 वर्ष, रिंकू मीणा पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी गाँव निहालपुरा थाना बांदीकुई जिला दौसा, राजस्थान उम्र 25 वर्ष, के रुप मे हुई है ।

 

Encounter In Gurugram
इस गाड़ी में सवार थे बदमाश

 

इनके पास से गुरुग्राम पुलिस ने वारदातों को अंजाम देने में प्रयोग की गई 01 कार (dezire) 02 देशी कट्टा, 08 जिंदा कारतूस, 04 खोल कारतूस, 04 मोटरसाईकिल व 01 कैन्टर बरामद किया गया है । आगे की जांच के लिए पुलिस इनको रिमांड पर लेगी ताकि इनसे बाकि वारदातों का खुलासा किया जा सके ।

 

ऐसे पकड़े गए बदमाश –

30-31 अक्टूबर की दरमियानी रात को SI राजकुमार, इंचार्ज अपराध शाखा सैक्टर-39, गुरुग्राम अपनी पुलिस टीम के सहित गश्त पर बख्तावर चौक के पास मौदूग थे कि उन्हें अपने  विश्वसनीय सूत्रों ने एक सूचना दी कि अकील उर्फ अक्का, अजरूदीन उर्फ अजरू, रिंकू मीणा व राकेश कुमार मीणा नाम के चार लड़के जो सभी राजस्थान के रहने वाले है हथियारों सहित बिना नंबर की स्विफ्ट डिज़ायर गाड़ी मे सवार होकर राजीव चौक के पास किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूमने के सम्बंध में प्राप्त हुई ।

 

प्राप्त सूचना पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए उप-निरीक्षक राजकुमार ने अपनी पुलिस टीम सहित स्विफ्ट डिज़ायर गाड़ी में सवार व्यक्तियों को राजीव चौक के आस-पास तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीम जब सुभाष चौक से हीरो होंडा चौक जाने वाले रोड पर पहुंची तो सामने एक बिना नंबर की स्विफ्ट डिज़ायर गाड़ी जाती हुई दिखाई दी जिसको शक होने पर SI राजकुमार ने गाड़ी को सायरन देते हुए रुकने का इशारा किया लेकिन गाड़ी चालक ने पीछा कर रही सरकारी गाड़ी को देखते हुए तथा सायरन की आवाज सुनते ही गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी, जिस गाड़ी का पुलिस टीम ने गाडी सहित पीछा करना शुरू किया तथा लगातार गाडी का सायरन बजाते हुए रुकने का इशारा किया लेकिन गाड़ी मे बैठे लड़को ने पुलिस की गाडी को पीछे आता देख अपने पास लिए हुए हथियार से पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से गोली चला दी ।

Encounter In Gurugram
मौके पर पड़े गोली के खोल

एक गोली SI राजकुमार की बाई तरफ से निकल गयी गोली इत्तेफाक से सरकारी गाड़ी मे बैठे किसी भी पुलिस कर्मचारी को नहीं लगी । इसी दौरान पुलिस टीम ने फोन से कंट्रोल रूम गुरुग्राम को संदिग्ध लड़को व गाड़ी स्विफ्ट डिज़ायर के बारे में सूचित किया गया तथा आगे नाकाबंदी करवाने के लिए कहा गया । पुलिस टीम गाड़ी का सायरन बजाते हुए गाड़ी स्विफ्ट डिज़ायर चालक को रुकने के लिए कहा इतनी ही देर मे स्विफ्ट डिज़ायर गाड़ी चालक ने अपनी गाड़ी मार्बेल मार्केट से DPG कॉलेज की तरफ मोड़ ली तथा सरकारी गाड़ी पर फायर करते रहे । पुलिस टीम भी उनका पीछा करते हुए चेतावनी देते रहे और जवाब में SI राजकुमार ने अपनी सरकारी पिस्टल से चार हवाई फायर भी किए। इसी दौरान आगे चल रही स्विफ्ट डिज़ायर गाड़ी का टायर फटने से उसकी गति कम हो गई जिसको सरकारी गाड़ी ने तेजी से ओवरटेक किया तथा उनकी गाड़ी के आगे सरकारी गाड़ी को लगाकर रुकवाया सरकारी गाड़ी आगे लगते ही गाड़ी मे बैठे लड़के खिड़की खोलकर भागने लगे। जिनका पुलिस टीम ने बड़ी ही बहादुरी व निडरता से पीछा करते हुए काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की ।

Encounter In Gurugram
मौके पर पड़े गोली के खोल

आरोपियों के खिलाफ ये कार्रवाई की गई –

उक्त सभी आरोपियों द्वारा पुलिस टीम पर गोलियां चलाकर जानलेवा हमला करने की वारदात को अंजाम देने पर आरोपियों के खिलाफ थाना सदर, गुरूग्राम में अभियोग संख्या 641 दिनाँक 31.10.2021 धारा 353, 307, 186, 34 IPC & 25 आर्म्स एक्ट   के तहत नियमानुसार अंकित किया गया व उपरोक्त सभी आरोपियों को अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।

 

इन वारदातों का हुआ खुलासा –

आरोपियों से प्रारम्भिक पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपी अकील उर्फ अक्का इस गिरोह का मुख्य सरगना है और इसके खिलाफ चोरी के 1 दर्जन से भी अधिक अभियोग अंकित है । आरोपी राकेश कुमार मीणा के खिलाफ अपहरण के 03 अभियोग तथा आरोपी रिंकू उर्फ मीणा के खिलाफ 02 आपराधिक मामले अंकित है ।

 

आरोपियों से पुलिस पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि आरोपी अकील उर्फ अक्का को इसी के साथी ने गोली मार दी थी। गोली इसके पेट के आरपार हो गई थी। इसने अपना ईलाज पुलिस के डर से अपने घर पर ही किसी झोलाछाप डॉक्टर से करवाया। काफी दिनों तक इसके पेट का एक थैलीनुमा हिस्सा पेट से बाहर लटका रहा, जिसे देखने पर यह बीमार और पीड़ित दिखाई देता था। उस दौरान भी यह अपने अन्य साथियों के साथ गाड़ी में सवार होकर आता और यह रैकी करता था। इसको देखकर लोगों को लगता था कि यह बीमार है और इस पर संदेह भी नही करते थे और यह बड़ी आसानी से चोरी करके फरार हो जाता था।

 

आरोपी अकील उर्फ अक्का ताला तोड़ने/खोलने में माहिर है, चन्द मिनटों में ही यह खड़ी मोटरसाईकिल, स्कूटर, कार, पिकअप इत्यादि के ताले खोल देता है। उन अपने साथ 02 हजार रुपए में किराए पर आदमी लेकर आता और यह वाहन चोरी करके यह अपने साथ लाए अपने साथियों को देकर भेज देता था।

 

चोरी की हुई 01 मोटरसाईकिल/स्कूटर को यह 08 से 10 हजार रुपयों में तथा चोरी की गई 01 गाड़ी/पिकअप को यह 30 से 50 हजार रुपयों में बेच देता था। यह राजस्थान व हरियाणा में चोरी की वारदातों को अंजाम देने में सक्रिय है । आरोपियों द्वारा उपरोक्त अभियोग व अन्य वारदातों को अंजाम देने में प्रयोग की गई 01 स्विफ्ट डिज़ायर कार,  02 देशी कट्टा, 08 जिंदा कारतूस, 04 खोल कारतूस, 04 मोटरसाईकिल व 01 कैन्टर बरामद किया है। आरोपियों से अन्य वारदतों व अन्य साथियों के बारे में गहनता से पुलिस पूछताछ की जा रही है। आगामी कार्यवाही हेतु आरोपियों को माननीय अदालत के सम्मुख पेश किया जाएगा।

Sunil Yadav

सुनील यादव गुरुग्राम मीडिया में पिछले 14 साल से सक्रिय पत्रकार हैं । सुनील यादव ने साल 2010 में सबसे पहले GNN News Channel के लिए गुरुग्राम से पत्रकारिता शुरु की । सितंबर 2011 में सुनील यादव India TV न्यूज़ चैनल के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े और लगातार गुरुग्राम जिले के लिए काम करते आ रहे हैं । इंडिया टीवी के अलावा सुनील यादव टाइम्स नाऊ, न्यूज18 इंडिया में भी गुरुग्राम के लिए पत्रकारिता करते हैं । सुनील यादव न्यूज़24, खबरें अभी तक, जनतंत्र टीवी, ईटीवी हरियाणा, ए1तहलका हरियाणा में काम कर चुके हैं । अपनी निष्पक्ष पत्रकारिता के चलते सुनील यादव ने गुरुग्राम में अपनी एक अलग पहचान बनाई है । साल 2019 में सुनील यादव ने गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क बतौर एडिटर इन चीफ के तौर पर ज्वाइन किया ।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker