Gurugram News Network – बिजली कनेक्शन काटे जाने का डर दिखाकर लोगों से ठगी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने काबू किया है। आरोपियों की पहचान पंकज, मांगीलाल, अजय व सोमबीर के रूप में हुई है।
एसीपी साइबर विपिन अहलावत ने बताया कि आरोपी पंकज व मांगीलाल दोनों मुनसरी हनुमान गढ़, राजस्थान के निवासी है। आरोपी सोमबीर व अजय हिसार के रहने वाले हैं।आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह पीड़ित से ठगी गई राशि आरोपी पंकज के बैंक खाता में ट्रांसफर करवाते थे। इस खाते को उसने मुंगीलाल को 4000 रुपए में बेच दिया था। आरोपी सोमबीर पेट्रोल पंप पर काम करता था और उसने खाते से इन रुपयों को निकवाने के लिए डेढ़ प्रतिशत की कमीशन मांगी थी। यह कार्ड को पेट्रोल पंप पर स्वाइप कराकर रुपए निकाल लेता था और अपनी कमीशन काटकर बाकी रकम अजय को देता था।
जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी अजय अपने अन्य साथियों की मदद से लोगों के पास बिजली बिल न भरने पर कनेक्शन कटने के नाम पर मैसेज भेजता है और बाद में जब व्यक्ति मैसेज में दिए हुए मोबाइल नंबर पर फोन करता तो इसके साथी पेमेंट करने के नाम पर लिंक सेंड कर देते और लिंक पर क्लिक करने के बाद उनका बैंक अकाउंट हैक करके उनके बैंक खाते से पैसे निकालकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।