आपने तो नहीं लिया चाइनीज ऐप से लोन
Gurugram News Network – यदि आप चाइनीज ऐप के जरिए लोन लेते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लें। ऐसा ही एक गैंग शहर में सक्रिय है जो लोगों को छोटे-छोटे लोन देने के बाद उस लोन की रिकवरी के लिए लोन लेने वाले के रिश्तेदारों को हरास करते हैं। लोन लेने वाले की फोटो को एडिट कर आपत्तिजनक बनाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं। इतना ही नहीं लोन चुकाने के बाद भी रिश्तेदारों व परिचितों को फोन कर उनसे गाली गलौज करते हैं।
साइबर थाना पुलिस वेस्ट ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है जो चाइनीज ऐप के जरिए लोन देने के नाम पर लोगों से ठगी करता था। यह लोन देने के बाद लोगों पर दबाव बनाकर उन पर हाई रेट ऑफ इंटरेस्ट वसूलने के साथ ही समय से पहले किश्त भरने का दबाव बनाते थे। उनकी बात न मानने वाले पीड़ितों के रिश्तेदारों, दोस्तों को फोन कर उनसे अभद्रता करने के साथ ही आपत्तिजनक वीडियो भेजते थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने मई 2022 में साइबर थाने में एक केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता ने बताया था कि उसने एक मोबाइल ऐप के जरिए लोन लिया था। लोन लेते वक्त उसने ऐप को अपने मोबाइल के कांटेक्ट एक्सेस की परमिशन दे दी थी। लोन लेने के बाद उनके किश्त की ड्यू डेट से पहले ऐप कंपनी की तरफ से फोन आने लगे जो किश्त के नाम पर उन्हें धमकाकर समय से पहले रुपयों की मांग करने लगे थे। इतना ही नहीं कंपनी की तरफ से उनके रिश्तेदारों व अन्य परिचितों को फोन कर उनसे अपशब्द बोले जाते थे। इतना ही नहीं उनके मोबाइल पर आपत्तिजनक फोटो भी भेजी जाती थी। इस पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया था जबकि एक अन्य आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान सामने आया कि यह आरोपी गुरुग्राम व नोएडा में कॉल सेंटर चलाते थे और लोगों को छोटे-छोटे लोन उपलब्ध कराते थे। इस लोन की रिकवरी के नाम पर यह लोग इस तरह की धोखाधड़ी करते थे। इन्होंने फर्जी डायरेक्टर के नाम पर कंपनी को रजिस्टर्ड कराया हुआ था। इस लोन की राशि को रिकवर करने के लिए यह लोग कॉल सेंटर के जरिए लोगों को फोन कर उनके हरास करते थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।