बीपीटीपी सोसाइटी के 1200 परिवारों ने किया प्रदर्शन
Gurugram News Network – मूलभूत सुविधाएं न मिलने से खफा बीपीटीपी की तीन सोसाइटी के करीब 1200 परिवारों ने सोसाइटी में जमकर प्रदर्शन किया। लोगों ने बिल्डर व प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मूलभूत सुविधाएं दिए जाने की मांग की। लोगों का कहना है कि वह आईडीसी व ईडीसी दे चुके हैं, लेकिन उन्हें मूलभूत सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं मिल रहा। पीने के लिए दिए जाने वाले पानी में भी बदबू आती है। अधिकारियों को शिकायत देने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
सोसाइटी में रहने वाले सौरभ, सुरेंद्र समेत अन्य ने बताया कि जब भी वह बिल्डर को मूलभूत सुविधाएं देने के लिए शिकायत करते हैं तो वह उल्टा उन्हें ही धमकाने लग जाता हे। उनके खिलाफ झूठी शिकायतें तक थाने में देकर परेशान किया जाता है। सोसाइटी में टैंकर से पानी दिया जा रहा है जिसमें से सीवर की बदबू आती रहती है। बेसमेंट से पानी टपक रहा है। हालात यह है कि सोसाइटी जर्जर हो चुकी है।
उन्होंने ने बताया कि जब वह इंटरनल व एक्सटर्नल डेवलपमेंट चार्ज भर चुके हैं तो उन्हें मूलभूत सुविधाएं क्यों नहीं दी जा रही हैं। बिल्डर ने टाउन एंड कंट्री प्लानिंग की तरफ से टेम्परेरी ओसी ले ली जाती है, लेकिन मूलभूत सुविधाएं देने के नाम पर मनमानी की जाती है। विभाग भी टावर का कार्य पूरा होते ही बिना जांच के ही बिल्डर को ओसी जारी कर दी जाती है। सोसाइटी में रहने वाले 1200 परिवारों को परेशान करने के लिए बिल्डर द्वारा सीवर का पानी ग्रीन बेल्ट में छोड़ा जाता है। इससे उठने वाली बदबू के कारण लोगों का सोसाइटी में रहना भी मुहाल हो गया है।
बीपीटीपी के प्रोजेक्ट में फ्लैट खरीदने के बाद बायर्स अधिकारियों और बिल्डरों के बीच फुटबॉल बन गए हैं। अधिकारियों के पास जब शिकायत लेकर वह जाते हैं तो उन्हें बिल्डर के पास भेज दिया जाता है और जब वह बिल्डर के पास जाते हैं तो उनकी सुनवाई नहीं होती। बिल्डर की मनमानी के खिलाफ रविवार को लोग सड़कों पर उतर आए और जमकर नारेबाजी की।