नहीं रहे हरियाणा की राजनीति के दिग्गज पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला, एक दिन की छुट्टी का एलान
हरियाणा के पांच बार के मुख्यमंत्री रहे ओमप्रकाश चौटाला का शुक्रवार को निधन हो गया । मिली जानकारी के अनुसार उनका कार्डियक अरेस्ट वजह से निधन हुआ है । शनिवार दोपहर करीब 3 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा
Gurugram News Network – हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला(Om Prakash Chautala) का आज 89 साल की उम्र में निधन हो गया । निधन के वक्त वो गुरुग्राम के अपने घर पर मौजूद थे । शुक्रवार सुबह उनकी तबीयत खराब होने के बाद करीब साढे 11 बजे मेदांता अस्पताल में लाया गया जहां उन्होने करीब 12 बजे अंतिम सांस ली । पिछले काफी लंबे समय से उनको सांस लेने में समस्या थी जिसका इलाज मेदांता अस्पताल से कराया जा रहा था ।
हरियाणा के पांच बार के मुख्यमंत्री (Ex Chief Minister Of Haryana) रहे ओमप्रकाश चौटाला का शुक्रवार को निधन हो गया । मिली जानकारी के अनुसार उनका कार्डियक अरेस्ट वजह से निधन हुआ है । शनिवार दोपहर करीब 3 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा । इससे पहले सुबह 8 बजे से 2 तक उनके अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर सिरसा के तेजाखेड़ा फार्म पर रखा जाएगा ।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के निधन की जानकारी सामने आने के बाद देश के राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर है । हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर शोक व्यक्त किया है । कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर शोक व्यक्त किया है ।
हरियाणा की बीजेपी सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के निधन के चलते राज्य में 3 दिन के राजकीय शोक का एलान किया है । इस दौरान प्रदेश में कहीं भी सरकारी संस्थान पर तिरंगे झंडे को आधा झुकाया जाएगा । प्रदेश सरकार ने एलान किया है कि हरियाणा में तीन दिनों तक कोई भी सरकारी मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे । साथ ही सरकार ने 21 दिसंबर यानि कि शनिवार को प्रदेश में एक दिन की छुट्टी का भी एलान किया है । सरकार की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा ।
पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का जन्म 1 जनवरी 1935 को हुआ था। वह पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल के पांच बच्चों में सबसे बड़े थे । चौटाला ने प्राथमिक शिक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। 2013 में, जब वह शिक्षक भर्ती घोटाले के सिलसिले में तिहाड़ जेल में बंद थे, उन्होंने 82 वर्ष की उम्र में पहले 10वीं और फिर 12वीं की परीक्षा पास की ।
उन्हें 2013 में शिक्षक भर्ती घोटाले के मामले में दोषी ठहराया गया और 2021 में रिहा किया गया। इस मामले में उनके बेटे अजय चौटाला, 53 अन्य लोग और आईएएस अधिकारी संजीव कुमार को 3,206 जूनियर बेसिक शिक्षकों की अवैध भर्ती के लिए दोषी ठहराया गया था।
पूर्व मुख्यमंत्री के छोटे बेटे अभय सिंह चौटाला इनेलो के वरिष्ठ नेता हैं, जबकि बड़े बेटे अजय सिंह चौटाला, जो पूर्व सांसद हैं, जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) का नेतृत्व करते हैं। जेजेपी 2018 में पारिवारिक विवाद के बाद इनेलो से अलग हो गई थी । चौटाला की पार्टी इनेलो कभी भाजपा की सहयोगी भी रही थी। हालांकि, 2005 के बाद से इनेलो हरियाणा में सत्ता से बाहर है।