दिल्ली रोड पर गाड़ी दौड़ेंगी नॉन स्टॉप
Gurugram News Network – अब पुराना दिल्ली रोड का सफर नॉन स्टॉप हो जाएगा। यहां अतुल कटारिया चौक पर बनाए जा रहे फ्लाईओवर को अंतिम रूप दे दिया गया है। लोक निर्माण विभाग (PWD) का प्रयास है कि अप्रैल माह के अंत तक फ्लाईओवर का बचा हुआ कार्य पूरा कर इसे आम जनता के लिए शुरू कर दिया जाए।
कटारिया चौक पर ट्रैफिक को नॉन स्टॉप करने के लिए PWD द्वारा फ्लाईओवर व अंडरपास का निर्माण किया जा रहा है। इसी फ्लाईओवर के साथ से ही रैपिड रेल की लाइन भी बनाई जानी है। चौक पर बनाए जा रहे फ्लाईओवर का कार्य लगभग पूरा होने वाला है। फ्लाईओवर के बीच में बाधा बन रहे रैपिड रेल के पिलर भी यहां बनाए जा चुके हैं।
PWD अधिकारियों के मुताबिक, फ्लाईओवर को 30 अप्रैल तक पूरा कर आम जनता के लिए खोले जाने का प्रयास किया जा रहा है। इस फ्लाईओवर के शुरू हो जाने से बस अड्डे से कापसहेड़ा बॉर्डर तक ट्रैफिक नॉन स्टॉप हो जाएगा।
अधिकारियों ने बताया कि अंडरपास निर्माण के बीच में पेयजल लाइन बाधा बन रही थी जिसे शिफ्ट करने का कार्य किया जा रहा है। प्रयास किए जा रहे हैं कि अंडरपास का निर्माण भी अगले तीन महीने में पूरा कर लिया जाए। इसके बाद शीतला माता रोड से सिग्नेचर टावर होते हुए हुडा सिटी सेंटर व हीरो होंडा चौक का सफर भी सुगम हो जाएगा।
PWD के कार्यकारी अभियंता पुनीत कुमार ने बताया कि फ्लाईओवर के कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रयास है कि अप्रैल माह के अंत तक फ्लाईओवर को शुरू कर दिया जाए।