ढाबे पर बैठे बदमाशों ने नेवी ऑफिसर को लूटा
Gurugram News Network – ढाबे पर पनीर लेने गए मर्चेंट नेवी के चीफ ऑफिसर के साथ मारपीट के बाद लूट का मामला सामने आया है। आसपास से गुजर रहे लोगों ने ऑफिसर को बदमाशों के चंगुल से छुड़ाकर अस्पताल पहुंचाया। भोंडसी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, भोंडसी निवासी योगेश ने बताया कि वह मर्चेंट नेवी में चीफ ऑफिसर है और इन दिनों छुट्टियां बिताने के लिए वह अपने गांव भोंडसी आया हुआ है। 12 अप्रैल को वह अपनी बाइक से गुरुग्राम गया था। वापस लौटते वक्त वह बीएसएफ कैंप के सामने खान ढाबे पर पनीर खरीदने के लिए रुका था।
आरोप है कि ढाबे पर पहले से ही रोबिन राघव अपने साथियों के साथ मौजूद था जिसने योगेश कुमार के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि रोबिन ने अपने साथियों मोहित राघव, रोहित राघव व दीपक राघव के साथ मिलकर उससे मारपीट करते हुए लूटपाट की। आरोपियों ने उसके पास मौजूद 22 हजार रुपए नकद, 50 अमेरिकी डॉलर समेत सोने की चेन लूट ली।
यहां से गुजर रहे लोगों ने उसे इन बदमाशों के चंगुल से छुड़ाया। आरोप है कि इस घटना की जानकारी जब योगेश कुमार ने अपने परिजनों को फोन पर दी तो आरोपी एक बार फिर उस पर टूट पड़े और उसे पीटते हुए उसके पास से मोबाइल छीन लिया। यह मोबाइल योगेश ने दुबई से खरीदा था। योगेश ने बताया कि वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। जाते हुए आरोपी उसकी बाइक भी ले जा रहे थे।
सूचना के बाद मौके पर पहुंच रहे योगेश के चाचा मुकेश राघव ने जब एक आरोपी को बाइक ले जाते देखा तो उसे रुकवा लिया जिसके बाद आरोपी बाइक रास्ते में छोड़कर फरार हो गए। मुकेश राघव ने योगेश को सोहना अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत को देखते हुए उसे गुरुग्राम के सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया। सिविल अस्पताल जाते वक्त रास्ते में योगेश बेहोश हो गया जिसके कारण उसके परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलते ही भोंडसी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।