Gurugram News Network – कैफे की आड़ में फ्लेवर हुक्का परोसे जाने का मामला सामने आया है। सीएम फ्लाइंग की टीम ने सूचना के आधार पर रेड कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। हालांकि पुलिस ने मामले में आठ लोगों को नामजद किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कमल, प्रभाकर, साजिद के रूप में हुई है।
सीएम फ्लाइंग के अधिकारियों के मुताबिक, फ्लेवर हुक्का परोसने की एवज में उनसे एक हजार रुपए तक वसूले जाते थे। अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सेक्टर-53 के सेंट्रल मॉल में बने कई कैफे में अवैध रूप से हुक्का बार चलाया जा रहा है। इस पर टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि जीरो डिग्री जी-20 कैफे में यह फ्लेवर हुक्का पिलाया जा रहा है। पुलिस ने जब मौके पर मौजूद कैफे मैनेजर कमल और इमली आउटलेट के मैनेजर प्रभाकर को काबू कर पूछताछ की तो वह इस संबंध में कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाए।
पूछताछ में सामने आया कि यह ग्राहकों की डिमांड पर देर रात तक हुक्का बार चलाते हैं और लोगों को 900 से एक हजार रुपए में फ्लेवर हुक्का उपलब्ध कराते हैं। टीम ने आरोपियों के कब्जे से कई हुक्के, कई तरह के फ्लेवर तंबाकू व अन्य सामान बरामद किया है। सीएम फ्लाइंग के अधिकारियों ने बताया कि जिला उपायुक्त ने जिले में फ्लेवर हुक्का परोसने पर पाबंदी लगाई हुई है। बावजूद इसके भी हुक्के का सेवन लोगों को कराया जा रहा था। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।