इस दिन खुलेगा Dwarka Expressway, हरियाणा की सीमा में हुआ निर्माण पूरा
गुरुग्राम के हिस्से में पड़ने वाला द्वारका एक्सप्रेसवे के हिस्से को फरवरी में आवाजाही के लिए खोला जा सकता । एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री से समय मांगा गया है ।
Gurugram News Network – लंबे समय से बना दिल्ली एनसीआर के लोगों का इंतज़ार फरवरी के महीने में खत्म हो सकता है । जल्द ही दिल्ली और गुरुग्राम को जोड़ने वाला नया एक्सप्रेसवे द्वारका एक्सप्रेसवे आम लोगों के लिए खोला जा सकता है । उम्मीद है कि दिल्ली गुरुग्राम के लोगों को इसी महीने ये तोहफा मिल जाए । हरियाणा की सीमा में होने वाला निर्माण कार्य पूरा हो चुका है ।
अधिकारियों की माने तो एक्सप्रेसवे को वाहनों की आवाजाही के लिए खोले जाने के लिए NHAI मुख्यालय से ग्रीन सिग्नल मिलने का इंतज़ार है । ऐसी संभावना है कि द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से करवाया जा सकता है । एक्सप्रेसवे के सेफ्टी ऑडिट को पूरा कर लिया गया है और अब जल्द ही इस एक्सप्रेसवे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का कार्य शुरु किया जा सकता है ।
29 किलोमीटर लंबे Dwarka Expressway की गुरुग्राम में लंबाई लगभग 19 किलोमीटर की है । गुरुग्राम में ये एक्सप्रेसवे दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर खेड़की दौला टोल प्लाजा के पास से चौमा गांव तक है । गुरुग्राम में पड़ने वाले इस हिस्से का निर्माणकार्य और फिनिशिंग का काम पूरा कर लिया गया है । हालांकि एक्सप्रेसवे के नीचे के हिस्से में कई दिन पहले से ही वाहनों की आवाजाही जारी है । दिल्ली के हिस्से में पड़ने वाले एक्सप्रेसवे का लगभग 85 फीसदी निर्माण हुआ है बाकि बचा हुआ निर्माण जून के महीने तक पूरा होने की उम्मीद है ।
नितिन गडकरी से हुई मुलाकात – जिला प्रशासन की ओर से एक्सप्रेसवे को जल्द शुरु कराने के लिए NHAI के अधिकारियों से संपर्क किया गया है । गुड़गांव लोकसभा से सांसद केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर हरियाणा के हिस्से के शुरु कराए जाने के लिए कह चुके है । इस एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी से समय मांगा जा रहा है । फरवरी में लोकसभा के बजट सत्र खत्म होने के बाद समय मिलने की संभावनाएं जताई जा रही है ।
सीसीटीवी लगाने का टेंडर जारी – Dwarka Expressway पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं । कैमरों की मदद से तय की गई निर्धारित स्पीड लिमिट पर खास नज़र रखी जाएगी । NHAI के अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी लगाए जाने को लेकर टेंडर जारी कर दिए हैं । इस एक्सप्रेसवे पर सीसीटीवी कैमरे लगाने जाने पर करीब 29 करोड़ रुपए की लागत आएगी । हर एक किलोमीटर पर एक कैमरा लगाया जाएगा ।