Gurugram News Network – गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिरकण के बागवानी विभाग में तैनात एसिस्टेंट मैनेजर को एंट्री करप्शन ब्यूरो की टीम ने पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ काबू किया है। आरोपी के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
एक व्यक्ति ने एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत देकर कहा था कि वह सेक्टर-90 में ग्रीन बेल्ट में मीट की दुकान चलाता है। इस दुकान को लगाने के लिए जीएमडीए के अधिाकरियों द्वारा उनसे रुपयों की मांग की जा रही है। जीएमडीए के अधिकारी से उससे पांच हजार रुपए प्रतिमाह की मंथली मांगी है।
शिकायत मिलने के बाद ब्यूरो ने एक टीम गठित कर मौके पर रेड की और जीएमडीए के बागवानी विभाग में तैनात एसिस्टेंट मैनेजर गजराज सिंह को पांच हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ काबू कर लिया। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा 7 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।