Gurugram News Network - गाड़ी से जा रहे माेनू यादव को गोली मारने के मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान नवीन उर्फ गुरु, मनोज उर्फ कटप्पा, सुनील, कृष्ण, कमल उर्फ भूप, नवीन उर्फ डॉक्टर व सुखबीर उर्फ मिनिया के रूप में हुई है। पुलिस ने 6 मार्च को आरोपी नवीन, मनोज व सुनील को तथा 9 मार्च को कृष्ण, कमल, नवीन व सुखबीर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 1 गाड़ी (जीप कम्पास), 1 पिस्टल, 2 कारतूस, 1 मैगजीन, 1 कारतूस खोल व 4 लकड़ी के डंडे बरामद किए हैं।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कुछ दिन पहले शिकायतकर्ता मोनू का आरोपी नवीन के दोस्त के साथ झगड़ा हो गया था, जिसके सम्बन्ध में थाना खेड़की दौला में केस दर्ज हुआ था। झगड़े की रंजिश रखते हुए नवीन ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई और 2 मार्च को नवीन उर्फ डॉक्टर की गाड़ी में सवार होकर अपने साथियों संग वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
आपको बता दें कि 2 मार्च को गांव खेड़की दौला निवासी मोनू यादव नामक व्यक्ति पर कुछ युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। जिसके बाद उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने जब मोनू के बयान दर्ज किए तो सामने आया था कि उसका आरोपी कटप्पा के साथ कुछ दिन पहले झगड़ा हुआ था जिस मामले में खेड़कीदौला थाने में केस दर्ज हुआ था। इस मामले में पुलिस जांच कर रही थी कि आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया।