Gurugram News Network – चलती कार की डिग्गी पर पटाखे (स्काई शॉट) चलाने का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को तीन आरोपियों को काबू किया है। आरोपियों की पहचान नकुल , जतिन व कृष्ण के रूप में हुई।
आरोपियों से पूछताछ में सामने आया दीपावली के दिन इन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी जतिन ने अपना मोबाईल फोन BMW में सवार अपने उपरोक्त आरोपी कृष्ण को देकर वीडियो बनाने के लिए कहा था। कृष्ण द्वारा बनाई गई वीडियो जतिन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी। वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई दोनों कार (ह्युंडई वरना व BMW) व 1 मोबाईल फोन आरोपियों के कब्जे से बरामद किया गया है।
वीरवार को डीएलएफ फेज-3 थाना पुलिस के संज्ञान में आया था कि कुछ युवकों ने चलती गाड़ी की डिग्गी पर पटाखे जलाए हुए हैं और वह गाड़ी को साइबर सिटी में घुमा रहे हैं। इससे पूरे रोड पर दहशत का माहौल है। इसकी वीडियो भी बनाई गई है। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है। इस पर डीएलएफ फेज-3 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच करते हुए आरोपियों को गाड़ी नंबर के आधार पर ट्रेस किया और शुक्रवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।