Gurugram News Network – पटौदी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को दिवाली के दिन टोटका करने से रोकना एक परिवार को भारी पड़ गया। आरोपी ने रंजिश रखते हुए परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की। इसकी शिकायत मिलते ही पटौदी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में वार्ड-2 की रहने वाली कमला देवी ने बताया कि 26 अक्टूबर को वह अपने घर पर थी की रात के वक्त् उन्हें कुछ शोर सुनाई दिया। जब वह घर से बाहर निकली तो देखा कि पड़ोस में रहने वाला गजेंद्र उर्फ दीपक उनके बेटे देवेंद्र व बहू रोशनी से झगड़ा कर रहा है। इस पर बीच बचाव करने गई तो दीपक ने उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।
उन्होंने पुलिस को बताया कि मारपीट करने के दौरान दीपक के साथ कुछ अन्य लोग भी थे जो शोर होने पर ग्रामीणों के एकत्र होते ही मौके से बाइक व कार पर भाग गए। उन्होंने पुलिस को बताया कि दिवाली के दिन दीपक के पिता उनके घर के पास टोटका कर रहा था जिसे टोटका करने से उन्होंने रोक दिया। इस बात से वह रंजिश रखे हुए थे और बुधवार रात को उन्होंने वारदात को अंजाम दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।