Suncity Colony में 20 मकान मालिकों पर दर्ज होगी एफआईआर, DTP ने शुरू किया एक्शन
OC लेने के बाद किसी ने अतिरिक्त मंजिल का निर्माण कर लिया तो किसी ने पूरा कवर कर लिया था। इसके साथ-साथ इन इमारतों में पीजी और गेस्ट हाउस का संचालन भी नियमों को दरकिनार कर किया जा रहा था।
Gurugram News Network –Golf Course Road पर सेक्टर-54 स्थित Suncity Colony में 20 मकान मालिकों पर FIR दर्ज करवाई जाएगी। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के डीटीपीई ने 10 मकान मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस में शिकायत दे दी है। सोमवार को 10 और मकान मालिकों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी जाएगी। अगले सप्ताह दोबारा से इन मकानों को सील किया जाएगा। यदि दोबारा यह मकान मालिक सील तोड़ते हैं तो अवैध निर्माण को तोड़ने की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा।
Suncity Colony में करीब 20 मकानों में नक्शे और कब्जा प्रमाण पत्र का उल्लंघन सर्वे में हुआ था। OC लेने के बाद किसी ने अतिरिक्त मंजिल का निर्माण कर लिया तो किसी ने पूरा कवर कर लिया था। इसके साथ-साथ इन इमारतों में पीजी और गेस्ट हाउस का संचालन भी नियमों को दरकिनार कर किया जा रहा था। शिकायतों के आधार पर डीटीपीई कार्यालय ने इन मकान मालिकों को कारण बताओ नोटिस दिया था।
सही जवाब नहीं मिलने पर इन मकानों को सील कर दिया था। इन मकान मालिकों ने सील को तोड़कर दोबारा से Commercial Activity को शुरू कर दिया। इस मामले में कॉलोनी में रहने वाले ने बताया कि मकान मालिक पिछले तीन साल से घरों के अंदर PG और Guest House का संचालन कर रहे हैं। कई बार इनके मकानों को सील किया जा चुका है, लेकिन ये फिर खोल लेते हैं। इस बार इन मकान मालिकों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाना चाहिए।