Gurugram News Network - पति को छोड़कर प्रेमी के साथ रह रही विवाहिता द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि प्रेमी ने विवाहिता से न केवल मारपीट की बल्कि उसे इतना प्रताड़ित किया कि उसने तंग आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। डीएलएफ फेज-3 थाना पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में मूल रूप से गाजियाबाद के रहने वाले ओम सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी 33 साल की बेटी सीमा की शादी करीब चार साल पहले राजकुमार के साथ की थी। उनकी बेटी का नाथुपुर के रहने वाले शेखर से अफेयर हो गया जिसके बाद वह राजकुमार को छोड़कर शेखर के साथ अलग रहने लगी।
आरोप है कि कुछ दिन तो शेखर ठीक रहा, लेकिन बाद में वह सीमा के साथ मारपीट करने लगा। मारपीट का विरोध करने पर वह सीमा को इतना प्रताड़ित करने लगा कि तंग आकर सोमवार को उसने आत्महत्या कर ली। लोगों ने जब सीमा को कमरे में मृत पड़े देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ओम सिंह की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।