Gurugram News Network- पीएम कुसुम योजना के नाम पर किसान से लाखों रुपए की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। किसान ने Youtube पर विज्ञापन देखकर योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया था। साइबर थाना मानेसर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव बासलंबी के रहने वाले महिपाल ने बताया कि उन्होंने 27 अक्टूबर को Youtube पर पीएम कुसुम योजना का विज्ञापन देखा था, जिसके बाद इस विज्ञापन में दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया। फोन पर बात करने वले व्यक्ति ने उससे करीब एक घंटे तक बात की और प्रॉपर्टी सहित अन्य जानकारी ली।
आरोप है कि जानकारी लेने के बाद उन्होंने रजिस्ट्रेशन के नाम पर उनसे 1850 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस मांगी जो उन्होंने ऑनलाइन भर दी जिसके बाद आरोपियों ने उन्हें अप्रूवल लेटर भेज दिया। इसके बाद उन्हें झांसे में लेकर अलग-अलग समय पर उनसे करीब एक लाख 5 हजार रुपए ठग लिए। अपने साथ हुई ठगी की शिकायत उन्होंने पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।