Gurugram News Network- कंपनी में यूनियन नेता को वोट न देना एक कर्मचारी को भारी पड़ गया। नेता ने अपने गुंडों को भेजकर कर्मचारी को पिटवा दिया। घायल को लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। इसकी सूचना मिलते ही सेक्टर-5 थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस को दी शिकायत में अशोक विहार फेज-3 के रहने वाले चंद्रपाल ने बताया कि वह मुंजाल शोवा कंपनी सेक्टर-18 में बतौर ईटीपी ऑपरेटर कार्यरत हैं। वह वर्कर कम्युनिटी के सदस्य भी हैं। 8 नवंबर को वह अपनी कंपनी से घर जा रहे थे। जब वह सेक्टर-5 चौ पर दोपहर करीब साढ़े 12 बजे पहुंचे और ऑटो से उतरने के बाद पैदल घर जा रहे थे तो कुछ बाइक सवार युवकों ने उन्हें रोक लिया और उन पर लाठी, डंडे और रॉड से हमला कर दिया।
आरोप है कि मारपीट करने वाले युचक बोल रहे थे कि विनोद भारद्वाज के खिलाफ कंपनी में वोट करने का उसे फल दिया है। आरोप है कि उन्होंने धमकाया कि दोबारा कभी विनोद भारद्वाज के खिलाफ वोट दिया तो वह उसे जान से मार देंगे। इस पर लोग एकत्र होने लगे तो आरोपी मौके से भाग गए। लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराते हुए इसकी जानकारी घायल के परिजनों को दी। अस्पताल से सूचना मिलने के बाद सेक्टर-5 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल की शिकायत पर अब केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।