पॉलिसी बाजार से कार इंश्योरेंस कराते वक्त न हो जाएं ठगी के शिकार
Gurugram News Network- यदि आप भी पॉलिसी बाजार से ऑनलाइन कार इंश्योरेंस करा रहे हैं तो सावधान हो जाइए I पाॅलिसी पेमेंट करते वक्त कहीं आप भी ठगी का शिकार न हो जाएं I ऐसा ही मामला शिवाजी नगर थाना पुलिस ने दर्ज किया है I एक अधिवक्ता ने ऑनलाइन पॉलिसी बाजार से कार इंश्योरेंस कराई थी I तीन महीने बाद जब इस पॉलिसी की जांच की तो यह फर्जी पाई गई I पुलिस को शिकायत देने के करीब छह महीने बाद शिवाजी नगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है I
पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-52 निवासी अधिवक्ता अश्विनी कुमार ने बताया कि उनकी इनोवा कार की इंश्योरेंस 15 अगस्त 2019 को समाप्त हो गई I इसे रिन्यू करने के लिए उन्होंने 11 अगस्त 2020 को पॉलिसी बाजार पर ऑनलाइन इंश्योरेंस देखी थी I इस दौरान उन्हें पॉलिसी बाजार के एग्जीक्यूटिव रोहित सामरा का फोन आया जिसने गाडी के दस्तावेज समेत एक्सपायर हो चुकी पॉलिसी को ईमेल पर मंगवाया I पॉलिसी प्रीमियम कैलकुलेट करने के बाद रोहित सामरा ने उन्हें एक लिंक भेजकर भुगतान करने को कहा, लेकिन पेमेंट नहीं हो पाई I कुछ ही देर में रोहित का दोबारा फोन आया जिसने अश्विन को एक अकाउंट नंबर देकर उसमें प्रीमियम राशि 20410 रुपए जमा कराकर रसीद भेजने को कहा I
अकाउंट में रुपए जमा कराने के बाद 12 अगस्त 2020 को अश्विनी को पाॅलिसी मिल गई I इसके करीब तीन महीने बाद अश्वनी ने अपनी पॉलिसी ऑनलाइन चेक की तो कोई रिकॉर्ड नहीं मिला I इसके बाद उन्होंने पॉलिसी जारी करने वाली कंपनी समेत पॉलिसी बाजार के कस्टमर केयर नंबर पर बात की, उन्होंने यह पाॅलिसी फर्जी होने व 11 अगस्त को कोई पॉलिसी जारी न होने की बात कही I
जांच की तो पाया की सामरा ने उसे जो खाता नंबर दिया था वो लक्ष्मी नगर दिल्ली निवासी राशिद अली खान का है। इस पर अश्विन ने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है I
उधर, पॉलिसी बाजार के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर शरत ढल का कहना है कि हम ग्राहकों की सहायता के लिए सदैव तैयार हैं I हमने आंतरिक स्तर पर मामले की जांच की है I जांच के दौरान इस तरह की कोई पॉलिसी जारी करना नहीं पाया गया I न ही कोई ऐसा एडवाइजर है जो अपने बैंक खाते में रुपए जमा कराए I