3 हजार रुपए में बनाते थे फर्जी दस्तावेज, सगे भाई गिरफ्तार
Gurugram News Network- तीन हजार रुपए में फर्जी वोटर, आधार व पैन कार्ड बनाने वाले एक गिरोह का CM फ्लाइंग ने भंडाफोड़ किया है। CM फ्लाइंग की टीम ने गांव सरहौल से दो सगे भाइयों को काबू कर उनके कब्जे से 9 आधार कार्ड, 19 पैन कार्ड, 2 वोटर ID कार्ड समेत लैपटाॅप, कलर प्रिंटर, 1 हार्ड डिस्क, 50 हजार रुपए नकद समेत अन्य सामान बरामद किया है। सेक्टर-18 थाने में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।
CM फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि गांव सरहौल में नवीन कम्युनिकेशन पर बिना प्रूफ लिए फर्जी दस्तावेज बनाए जाते हैं। इसकी एवज में 2 से 3 हजार रुपए वसूले जाते हैं। इस पर रेडिंग टीम तैयार कर CM फ्लाइंग मौके पर पहुंची। टीम ने मौके से मूल रूप से नेपाल निवासी विकास (27) व सुनील (25) को काबू किया। दोनों सगे भाई हैं और फर्रूखनगर की न्यू कॉलोनी ताज नगर में रहते हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने सरहौल निवासी पवन से काफी समय से किराए पर ली हुई है।
आरोपियों ने बताया कि वह असली वोटर ID कार्ड से छेड़छाड़ कर बिना प्रूफ लिए नाम, फोटो व एड्रेस बदल कर वोटर ID बनाते थे। इसके जरिए वह आधार कार्ड व पैन कार्ड बनवाते थे। दुकान में मिले वोटर, आधार व पैन कार्ड के संदर्भ में दोनों कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। शुक्रवार को आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान यह पता लगाया जाएगा कि आरोपियों ने कितने और किन लोगों के दस्तावेज बनाए हैं।