Gurugram News Network – सीएम फ्लाइंग की टीम ने बिनोला क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे डायग्नोस्टिक सेंटर पर रेड की है। टीम ने लैब संचालक को काबू किया है। यहां चंद रुपयों की लालच में लोगों के जीवन से खिलवाड़ करते हुए उनके ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट तैयार की जा रही थी। सीएम फ्लाइंग ने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।
सीएम फ्लाइंग के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें बी.डी.एन. पैथ लैब नजदीक मारुति कंपनी टेली शॉप बिनोला के बारे में सूचना मिली थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मौके पर रेड की गई। यहां पाया गया कि बीएससी पास युवक बिना विभाग की अनुमति के लोगों के ब्लड टेस्ट कर रहा है। मौके पर रेवाड़ी के रहने वाले राहुल यादव को काबू किया गया। पूछताछ के दौरान राहुल न तो कोई लाइसेंस दिखा पाया और न ही कोई शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज दिखा पाया।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी द्वारा पिछले 1 साल में 750 से अधिक व्यक्तियों की स्वास्थ्य संबधी जांच की जा चुकी है। आरोपी राहुल यादव द्वारा जांच रिपोर्ट पर एम.बी.बी.एस./ एम.डी. डॉक्टर के फर्जी डिजिटल हस्ताक्षर का प्रयोग करता था। आरोपी के खिलाफ बिलासपुर थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। आरोपी से पूछताछ जारी है।