Gurugram News Network – मार्केट में झगड़ा कर रहे कुछ युवकों को रोकना दो युवकों को भारी पड़ गया। आरोपियों ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दोनों युवकों की जमकर पिटाई की और उन्हें अस्पताल पहुंचा दिया। सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस अस्पताल पहुंची जहां एक घायल के बयान पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दिए बयान में पटेल नगर के रहने वाले आनंद कुमार ने बताया कि वह पीजी संचालक हैं और अपने भाई रमेश व चचेरे भाई योगेश के साथ सिगरेट पीने के लिए कार से सेक्टर 15 पार्ट 2 मार्केट में गए थे। जहां उन्होंने योगेश को किसी काम से भेज दिया जबकि वह दोनों साथ की ही मार्केट में रुक गए। यहां कुछ लोग झगड़ा कर रहे हैं जिनका उन्होंने बीच बचाव किया।
आरोप है कि पहले धक्का-मुक्की करने के बाद यह युवक चले गए लेकिन बाद में एक गाड़ी में सवार होकर अपने साथियों के साथ आए। आते ही इन्होंने लाठी डंडे व लोहे की रॉड से उन पर हमला कर दिया। आरोपी ने घायल अवस्था में छोड़ कर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घायलों को लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल से सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन घायलों की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने उन्हें अनफिट फॉर स्टेटमेंट डिक्लेअर कर दिया। मंगलवार को उनकी हालत में सुधार होने के बाद पुलिस ने आनंद के बयान पर केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने बताया कि इनमें 2 लोगों की पहचान बृजेश और पवन शर्मा के रूप में हुई। मामले की जांच की जा रही है।