Gurugram News Network- अमेरिकी नागरिकों को सोशल सिक्योरिटी नंबर का मिसयूज होने का दर दिखाकर 200 से 500 डॉलर वसूलने वाले फ़र्ज़ी कॉल सेंटर का सीएम फ्लाइंग ने भंडाफोड़ किया है। टीम ने सूचना के आधार पर फरीदाबाद में यह छापा मारकर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की पहचान राजा गार्डन ओल्ड फरीदाबाद निवासी मोहित (24), आसिफ (31), भूड़ कॉलोनी निवासी देव वशिष्ठ (31), ऊंचा गांव निवासी प्रकाश (26) समेत नागालैंड निवासी लिमा (32) के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया की वह आईवीआर के जरिये अमेरिकी नागरिकों को वॉइस मैसेज भेजकर उन्हें सोशल सिक्योरिटी नंबर का मिसयूज होने का दर दिखाया जाता था। डर के मारे यह लोग गिफ्ट कार्ड के जरिये 200 से 500 डॉलर वसूलते थे।
सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग ने फरीदाबाद के सेक्टर – 31 के एक घर में छापा मारा। यहां 10 लड़के व 6 लड़कियां फोन पर बात करते मिले। यहां से टीम ने 1 लैपटॉप, 6 मोबाइल जब्त किये है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने कॉल सेंटर बनाने के लिए 30 हजार रुपए महीना किराये पर लिया हुआ था। अधिक रुपए कमाने की लालच में उन्होंने मार्च 2021 में यह कॉल सेंटर शुरू किया था।