Gurugram News Network

दिल्ली एनसीआरशहरहरियाणा

“अंधेर नगरी  चौपट राजा”, गुरुग्राम बना अंधेरग्राम

Gurugram news Network- “अंधेर नगर चौपट पट राजा”, यह कहावत इन दिनों गुरुग्राम पर बिल्कुल सटीक बैठ रही है I यहां लोगों की समस्या का समाधान करने में अधिकारी मानों कोई दिलचस्पी ही नहीं ले रहे हैं I यह आलम इन दिनों बिजली निगम का है I शहर में गर्मी बढते ही बिजली की कटौती इस कदर होने लगी है कि गुरुग्राम अब अंधेरग्राम में तब्दील होता नजर आ रहा है I शहरी क्षेत्र की हालत गांवों से भी बदत्तर होती जा रही है I बिजली कटौती, लो वोल्टेज की शिकायत के बाद भी अधिकारी कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं हैं I इससे खफा होकर सेक्टर-30 निवासी एक व्यक्ति ने सीएम को टवीट कर गुहार लगाई है I समस्या का समाधान न होने पर आत्महत्या करने की चेतावनी दी है I

शहर का पारा 40 डिग्री से अधिक होते ही बिजली कटौती बढ गई हैं I ज्यादातर क्षेत्र ऐसे हैं जहां बिजली कटौती 10 घंटे से अधिक रहने लगी है I शहर की कई पाॅश सोसाइटियां ऐसी हैं जहां तीन दिन से बिजली नहीं है I यहां जनरेटर भी जवाब देने लगे हैं I अधिकारियों द्वारा सुनवाई न करने से खफा शहरवासी अब सडकों पर उतरने लगे हैं I हर साल गर्मी में होने वाली बिजली कटौती को देखते हुए अधिकारी करोडों रुपए की योजनाएं तैयार कर बिजली किल्लत न होने देने का दावा करते हैं, लेकिन यह करोडों रुपए का फंड कहां खर्च किया जाता है इसकी किसी को जानकारी नहीं है I

 

 

इन दिनों शहर के सेक्टर-84, सेक्टर-37 समेत, ज्योति पार्क, मदन पुरी, अर्जुन नगर, लक्ष्मण विहार, राजेंद्रा पार्क, बादशाहपुर, सिविल लाइन, कृष्णा काॅलोनी, न्यू पालम विहार, शिवपुरी, सेक्टर-45, सेक्टर-56, 57, 40, 30, यू ब्लाॅक डीएलएफ फेज-3, न्यू काॅलोनी, शीतला काॅलोनी, सेक्टर-15 पार्ट-2, सेक्टर-4, सेक्टर-30 विजय विहार समेत अन्य क्षेत्रों में बिजली कटौती की जा रही है जिसके कारण लोग अत्याधिक परेशान हैं I

 

बिजली निगम के एसई मनोज यादव का कहना है कि गर्मी के कारण बिजली की मांग अचानक 300 मेगावाट बढकर 1100 से 1400 मेगावाट तक पहुंच गई है I आगे यह मांग और अधिक बढने की संभावना है I उन्होंने कहा कि सब स्टेशन का एक ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण पिछले तीन दिनों से शहर में बिजली की समस्या उत्पन्न हुई थी I लोड को दूसरे ट्रांसफार्मर पर शिफ्ट करने से लोड बढ़ गया और कई जगह लाइन में फाल्ट भी आए जिनकी मरम्मत करा दी गई है I अब समस्या का समाधान कर दिया गया है I शहरवासियों को अब बिजली कटौती से नहीं जूझना पडेगा I

 

Related Articles

Check Also
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker