गुरुग्राम में इसलिए लग रहे हैं घंटो बिजली के कट
Gurugram News Network – गर्मी बढ़ने के साथ ही गुरुग्राम में बिजली कटौती का दंश बढ़ गया है। शहर में सुबह हो या शाम बिजली कटौती की जा रही है। इतना ही नहीं रात को भी होने वाली बिजली कटौती ने जिले वासियों की नींद उड़ा दी है। इस खबर में हम आपको बताएंगे कि गुरुग्राम में लगने वाले बिजली के अघोषित कट के पीछे कारण असली कारण क्या है।
अप्रैल माह में ही जिले का तापमान 45 डिग्री पार हो चुका है। इसके कारण लोगों का बिजली कूलर व एसी बैठ पाना मुश्किल हो रहा है। गर्मी के कारण शहर में बिजली की मांग भी बढ़ गई है। हालांकि बिजली निगम द्वारा गर्मी शुरू होने से पहले ही कट न लगने के दावे किए जा रहे थे, लेकिन तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होते ही बिजली के कट इतने अधिक हो गए हैं कि लोगों का जीना मुहाल हो गया है।
बिजली कटौती का असर उद्योगों पर भी पड़ने लगा है। इससे उत्पादन भी प्रभावित हो गया है। कई कंपनियों में अघोषित बिजली कट के कारण वस्तुओं का उत्पादन आधे से भी कम रह गया है। हम आपको बताते हैं कि इस अघोषित कट के पीछे कारण क्या है। दरअसल, बिजली उत्पादन केंद्रों पर कोयले की कमी हो गई है जिसके कारण उत्पादन क्षमता काफी प्रभावित हुई है। इसके अलावा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हाल ही में जिले में हुई ग्रीवेंस कमेटी की बैठक के दौरान बताया था कि बिजली उत्पादन कंपनियों से विवाद के कारण भी यह दिक्कत हो रही है। जिसे सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने बताया था कि बिजली उत्पादन करने वाली कंपनियों से उन्होंने फोन पर बात की है। कंपनियों ने उन्हें सकारात्मक भरोसा दिलाया है। जल्द ही बैठक कर बिजली कटौती की समस्या का समाधान किया जाएगा।