सरस्वती कुंज में 15,000 झुग्गियों पर चलेगा पीला पंजा
Gurugram News Network – पिछले सप्ताह हुई जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल के सामने गुरुग्राम की सरस्वती कुंज में अवैध तरीके से बसाई गई हजारों झुग्गियों की शिकायत रखी गई जिसमें सीएम मनोहर लाल ने अधिकारियों को आदेश दिए कि जल्द ही इन अवैध कब्जो को हटाया जाए । इन्ही आदेशों की पालना करना जिला प्रशासन ने शुरु कर दी है ।
बुधवार को डीटीपी एनफोर्समेंट आरएस बाठ ने संबंधित अधिकारियों के साथ सरस्वती कुंज एरिया का दौरा किया जहां पर पता चला कि इस एरिया में 10 से 12 जगहों पर लगभग 15 हजार झुग्गियां अवैध तरीके से बसा दी गई हैं और इनकी एवज में हर महीने 1,500 रुपए से 2,000 रुपए किराया लिया जा रहा है । डीटीपी आरएस बाठ के साथ रजिस्ट्रार कॉपरेटिव सोसाइटी के अधिकारी भी इस इलाके में दौरे पर पहुंचे ।
अधिकारियों ने झुग्गियों में रहने वाले लोगों को 3 दिन का समय दिया है कि वो अपना सामान यहां से निकाल लें क्योंकि आने वाले कुछ दिनों में इन झुग्गियों को यहां से हटाया जाएगा । सीएम ने 21 अप्रैल को आदेश दिए थे कि गुरुग्राम में अवैध तरीके से किए गए कब्जे और झुग्गी झोपडियों को शहर से पूरी तरह से खत्म की जाए और इन्हें शहर के बाहर बसाया जाए । इन्ही आदेशों की पालना करने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारी लगातार ऐसे इलाकों के दौरे कर रहे हैं जहां अवैध कब्जे किए हुए हैं ।
आपको बता दें कि सरस्वती कुंज इलाके में जनवरी में ही लगभग 10,000 अवैध झुग्गियों को तोडा गया था लेकिन कुछ ही दिनों में यहां फिर से हजारों झुग्गियां बसा दी गई । इस बार जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कहा है कि अगर यहां दोबारा से झुग्गियां बनाई गई तो कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी । बता दें कि सीएम के आदेशों के बाद सरस्वती कुंज इलाके की खुद गुरुग्राम के डीसी निशांत कुमार यादव निगरानी कर रहें हैं ।