Gurugram News Network – बिजली लाइन में फाल्ट आने के बाद उसकी मरम्मत कर रहे एक असिस्टेंट लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। उसे निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां से डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर पुलिस को सूचना दी। सदर थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने जेई के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में रेवाड़ी के रहने वाले विजयपाल ने बताया कि उनका छोटा भाई गजराज दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के सोहना सब डिविजन के सेक्टर-49 में असिस्टेंट लाइनमैन तैनात था। क्षेत्र की लाइन में फाल्ट आने के कारण जेई महेंद्र पाल ने उसे लाइन की मरम्मत के लिए अन्य कर्मचारियों के साथ भेजा था। बताया जा रहा है कि लाइन में काम करते वक्त करंट लग गया जिसके कारण वह बेसुध हो गया।
अन्य कर्मचारियों ने जब उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया तो उसने दम तोड़ दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।पुलिस ने बताया कि परिजनों ने जेई पर लापरवाही से कार्य कराने का आरोप लगाया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के भाई की शिकायत पर आईपीसी की धारा 304ए के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।