Gurugram News Network- राजीव चौक पर तेज रफ्तार गाडी ने मंगलवार दोपहर को गुरुग्राम न्यूज के एडिटर इन चीफ की गाडी को ठोक दिया I जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त मौके पर पीसीआर पर तैनात पुलिसकर्मी यह नजारा देख रहे थे I वारदात के बाद आरोपी ने अपनी गाडी को मौके से भगा लिया I मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आरोपी कार चालक का पीछा किया, लेकिन आरोपी पुलिस को गच्चा देकर गांव इस्लामपुर की गलियों में घुस गया I पूरा घटनाक्रम गाडी में लगे डैशबोर्ड कैमरे में कैद हो गया I फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है I
मंगलवार दोपहर को एडिटर इन चीफ सुनील कुमार यादव अपनी गाडी से कैमरामैन जयभगवान उर्फ मोनू के साथ एसीपी सदर अमन यादव के कार्यालय वापिस आ रहे थे I जब गाडी राजीव चौक पर पहुंची तो जयपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार KIA Seltos गाडी जिसका नंबर HR 26 ED 4583 था, ने उनकी गाडी को टक्कर मार दी I टक्कर होते ही पास ही मौजूद पुलिस कर्मी हरकत में आ गए और वह घटनास्थल की तरफ दौड़े, लेकिन आरोपी ने गाडी को तेजी से भगाना शुरू कर दिया I जिस तेजी से आरोपी गाडी भगा रहे थे उसे देखकर पुलिसकर्मियों को यह लगा कि आरोपी किसी वारदात को अंजाम देकर आ रहे हैं I इसके बाद पुलिसकर्मियों ने पीसीआर से गाडी का पीछा किया और आरोपी की गाडी को ओवरटेक करने का प्रयास करते हुए कई बार रुकने का इशारा किया, लेकिन आरोपी पुलिस को गच्चा देते हुए गांव इस्लामपुर की गलियों में प्रवेश कर गया I करीब एक घंटे तक तलाश करने के बाद भी आरोपी नहीं मिले I
पुलिस को मिले आरोपी की गाडी के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस ने जांच की I पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में सामने आया कि गाडी रजिस्ट्रेशन के लिए गांव इस्लामपुर का जो स्थायी पता दिया गया है और गाड़ी मुकेश ठाकरान के नाम पर रजिस्टर्ड है लेकिन रजिस्टर्ड पता फर्जी है I ऐसे में आरोपियों के आपराधिक प्रवृति के होने की संभावना बढ गई है I जिसके बाद से पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है I शिवाजी नगर थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है I जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा I
लावारिस हालत में मिली शराब से भरी होंडा सिटी
बजघेड़ा थाना क्षेत्र में गश्त कर रही पुलिस को शराब से भरी एक होंडा सिटी कार लावारिस हालत में खडी मिली है I सूचना मिलते ही चिंटल चौक पर पहुंची पुलिस ने कार की तलाशी ली I दिल्ली नंबर की होंडा सिटी कार से पुलिस को अलग-अलग ब्रांड की करीब 58 पेटी शराब व बीयर मिली है I पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है I पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन का कहना है कि गाडी नंबर के आधार पर मालिक का पता लगाया जा रहा है I गाडी मालिक की गिरफ्तारी के बाद ही पता लग पाएगा कि शराब कहां से लाई गई थी और इसे कहां ले जाया जा रहा था I