Gurugram News Network – बनकर तैयार हो चुके द्वारका एक्सप्रेस-वे को जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। जिला उपायुक्त ने द्वारका एक्सप्रेसवे को शुरू किए जाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को पत्र लिख दिया है। आशा की जा रही है कि फरवरी माह तक इसे शुरू कर दिया जाएगा।
जिला उपायुक्त निशांत यादव ने बताया कि 28 किलोमीटर के द्वारका एक्सप्रेस-वे का गुरुग्राम जिले में साढ़े 18 किलोमीटर हिस्सा गुरुग्राम जिले में आ चुका है। गुरुग्राम जिले में एक्सप्रेस-वे पूरी तरह से बनकर तैयार है। इस हिस्से को शुरू किया जा सकता है। इसके शुरू होने से गुरुग्राम जिले के लोगों को काफी राहत मिलेगी और उन्हें जाम से भी नहीं जूझना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि अभी एक्सप्रेस-वे के दिल्ली हिस्से का कार्य लंबित है ऐसे में उन्होंने पत्र लिखकर गुरुग्राम जिले में आने वाले हिस्से को शुरू किए जाने के लिए कहा है।
आपको बता दें कि पिछले दिनों द्वारका एक्सप्रेसवे का गुरुग्राम जिले का हिस्सा वाहनों के आवागमन के लिए पूरी तरह से चालू कर दिया गया था। दिल्ली बॉर्डर के बजघेड़ा एरिया से खेड़कीदौला तक जाने के लिए इस एक्सप्रेस-वे से बेहद ही कम समय लगता है, लेकिन NHAI के अधिकारियों ने इसे दोबारा बंद कर दिया। जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी परेशानी को दूर करने के लिए ही जिला उपायुक्त ने NHAI को पत्र लिखकर द्वारका एक्सप्रेस-वे का गुरुग्राम जिले में आने वाला हिस्सा शुरू करने के लिए कहा है।