Gurugram News Network – अब सर्दियों की छुट्टियों में स्कूल खोलना प्राइवेट स्कूल संचालकों को भारी पड़ सकता है। जिला उपायुक्त निशांत यादव ने साफ कर दिया कि हरियाणा सरकार के आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल, हरियाणा सरकार ने शीत लहर को देखते हुए पिछले दिनों सरकारी स्कूलों की 1 से 15 जनवरी तक छुट्टियां घोषित की हैं। इस बाबत सभी स्कूलों को यह आदेश भेजते हुए स्कूलों की छुट्टियां करने को कहा गया था। अक्सर देखने में आता है कि हरियाणा सरकार द्वारा छुट्टियां घोषित करने के बाद भी प्राइवेट स्कूल अपनी मनमानी करते हैं और आदेशों के बावजूद भी छात्रों को स्कूल बुलाते हैं।
इस बार जिला उपायुक्त निशांत यादव ने साफ कर दिया कि प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। जिले में मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। यदि कोई स्कूल आदेशों की अवहेलना करते हुए छुट्टियों के बावजूद भी स्कूल खोलते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।