गुरुग्राम पुलिस के सामने हो गया करिश्मा, जब बोल पड़ा गूंगा
Gurugram News Network – आपने कहावत तो सुनी ही होगी कि पुलिस के सामने तो गूंगा भी बोल पड़ता है । अब ये सिर्फ कहावत नहीं रह गई है क्योंकि ऐसा वाक्या हुआ है गुरुग्राम में, जहां गुरुग्राम पुलिस के सामने एक गूंगा बोल पड़ा । कहानी बड़ी दिलचस्प है ।
दरअसल गुरुग्राम के सुशांत लोक इलाके में पीजी में किराए पर रहने वाले युवकों के कमरों से लगातार लैपटॉप, मोबाइल या पर्स चोरी की घटनाएं बढ रही थी । इन मामलों में सुशांत लोक पुलिस थाने में केस भी दर्ज किए गए । लगातार बढती चोरी की घटनाओं को देखते हुए सुशांत लोक पुलिस थाने की एक स्पेशल टीम ऐसे चोरों को पकड़ने के लिए लगातार गश्त करने लगी । जब 7 जून को पुलिस टीम गश्त कर रही थी तो उसी समय सुशांत लोक के सी ब्लॉक में एक संदिग्ध घूमता हुआ नज़र आया ।
पुलिस टीम को उसके ऊपर शक हुआ तो उसे पुलिस थाने लेकर आए । जब उससे पूछताछ करने लगे तो वो पुलिस के सामने कुछ बोल नहीं पाया और ना ही पुलिस के सवालो का जवाब दे पा रहा था । आरोपी व्यक्ति ने गुरुग्राम पुलिस को गूंगा-बहरा सर्टिफिकेट दिखाया और इशारों से ये बताने की कोशिश की, कि वो बोल और सुन नहीं सकता । पुलिस को उसके पास से 10 ऐसे सर्टिफिकेट मिले जिसमें ये प्रमाणित किया हुआ था कि ये शख्स सुन और बोल नहीं सकता है ।
लेकिन कहावत ऐसे ही थोड़े ना बन गई है कि पुलिस के सामने तो गूंगे भी बोल पड़ते हैं और हुआ भी यही, जब गुरुग्राम पुलिस ने सख्ती की तो ये गूंगा भी बोल पड़ा । जो व्यक्ति कुछ देर पहले तक बोल नहीं सकता था अचानक उसके मुंह में जुबान आ गई ये तो करिश्मा हो गया । जब गूंगे ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कुबूला तो पुलिस भी हैरान रह गई ।
आरोपी ने बताया कि उनका पूरा गैंग है जो पीजी में रहने वाले लोगो को अपना निशाना बनाते हैं, और सुबह सुबह ऐसे मकानों में जाकर लैपटॉप, मोबाइल और कीमती सामान चोरी करते हैं जिनके दरवाजे खुले हुए होते हैं । आरोपी की पहचान तमिलनाडू निवासी जगदीश गोविंदन के रुप में हुई है । जो सुशांत लोक इलाके में ही दो चोरियों को अंजाम दे चुका है । जिसमें इसने एक पीजी से 3 लैपटॉप चुराए थे जबकि दूसरी चोरी में एक लैपटॉप और एक मोबाइल चुराया था । पुलिस को आरोपी से लैपटॉप के खाली बैग, चुराई गए आईडी कार्ड्स और पांच हज़ार रुपए बरामद हुए हैं ।
सुशांत लोक थाना प्रभारी पूनम हुड्डा ने बताया कि आरोपी जगदीश गोविंदन को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है । इससे पहले भी एक ऐसा ही आरोपी गिरफ्तार किया जा चुका है । थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी दिल्ली के सराय काले खां में किराए पर रहता है और इनकी बहुत बड़ी गैंग हैं, जिसका जल्द ही गुरुग्राम पुलिस खुलासा करेगी । साथ ही पुलिस इनके द्वारा दिखाए गए फर्ज़ी सर्टिफिकेट बनाने वाली संस्था से भी पूछताछ करेगी ।