निगम की परमिशन के बना निर्माण करने वाले रहे सावधान !
Gurugram News Network – यदि आप भी अपने मकान का निर्माण करने से पहले नगर निगम से अनुमति नहीं लेते तो सावधान हो जाइए। ऐसा न हो नगर निगम द्वारा कार्रवाई करते हुए आपकी संपत्ति को सील किया जाए बल्कि उसे तोड़ने के भी आदेश जारी कर दिए गए। नगर निगम ने दरबारीपुर में ऐसे ही कार्रवाई की है। यहां निगम ने बिना अनुमति बनाए जा रहे निर्माणों को रोककर उन्हें सील कर दिया है।
निगम ने उन्हें 15 दिन का नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। जवाब से संतुष्ट न होने पर इन सील की गई संपत्तियों को तोड़ने का आदेश भी जारी किया जा सकता है। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक, उन्हें सूचना मिली थी कि गांव दरबारीपुर में निगम से अनुमति लिए बिना प्लॉट पर निर्माण कार्य किया जा रहा है। सूचना पर टीम ने मौके का मुआयना किया।
बुधवार को नायब तहसीलदार और पटवारी के साथ नगर निगम के जोन 4 एनफोर्समेंट टीम मौके पर पहुंच गई और निर्माण की जा रही 5 इमारतों को सील कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि इन्हें नोटिस भी जारी कर 15 दिन में जवाब देने को कहा गया है।