Gurugram News Network – सेक्टर-10 थाना क्षेत्र में द्वारका एक्सप्रेसवे पर एक गाड़ी को फिल्मी स्टाइल में घेरकर टक्कर मारने का मामला सामने आया है। करीब 10 आरोपियों द्वारा पीड़ितों को पीटने का भी प्रयास किया गया, लेकिन पीड़ित किसी तरह से बचकर भाग निकले। आरोप है कि वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों ने उसके पिता के फोन पर व्हाट्सएप कॉल कर जान से मारने की भी धमकी दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव बांसकूसला निवासी सौरभ चौहान ने बताया कि 28 अक्टूबर को वह संदीप, सुमित के साथ गाड़ी में निजी अस्पताल से अपने घर आईएमटी जाने के लिए निकला था। अस्पताल से बाहर निकलते ही एक एक गाड़ी उसकी गाड़ी के पीछे लग गई। जब वह द्वारका एक्सप्रेसवे के पास पहुंचे तो एक गाड़ी ने उसकी गाड़ी को सामने से टक्कर मार दी। तभी पीछे से आ रही दूसरी गाड़ी ने भी उसकी गाड़ी को साइड से टक्कर मार दी। जिसके बाद उसकी गाड़ी खेत में उतर गई।
सौरभ ने पुलिस को बताया कि इस दौरान गांव बांसकूसला के ही रहने वाले रिंकू, सुनील उर्फ काला व उनके करीब 7 साथी हाथ में डंडे और रॉड लेकर उन्हें झाड़ियों में ढूंढने लगे और जान से मारने की धमकी देने लगे। इस पर वह अपने साथियों के साथ किसी तरह से जान बचाकर भाग गया और इसकी जानकारी पुलिस को दी। आरोप है कि कुछ देर बाद रिंकू ने उसके पिता के फोन पर व्हाट्सएप कॉल करके उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।