Gurugram News Network-DTP ने मंगलवार को सोहना के गांव सांचोली में भू-माफियाओं के द्वारा विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई की। DTP ने चार एकड़ में बन रही कॉलोनी में तोडफोड कर जमीदोंज कर दिया गया।इस दौरान टीम के साथ भारी पुलिस बल भी रहा। कार्रवाई के दौरान किसी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ।
मंगलवार सुबह DTP के नेतृत्व में तोड़फोड़ का दस्ता गांव सांचौली में पहुंचा।अवैध कॉलोनी में चार दुकान, पांच निर्माणाधीन मकानों को जमींदोज किया। 15 मकानों के निर्माण को लेकर की गई चारदीवारी को ध्वस्ता कर दिया। सस्ते प्लॉट बेचने के नाम पर भू-माफिया लोगों को झांसे में लेते हैं। रानी का सिंघेला गांव में सुरक्षा गार्ड के कमरे और 200 मीटर की चारदीवारी को तोड़ा गया।
DTP ने लोगों को जागरूक होने की सलाह दी है।विकसित हो रही कॉलोनियों में अपनी मेहनत की कमाई निवेश करने से पहले पूरी तरह से जांच पड़ताल करनी चाहिए,ताकि वह झांसे में आकर अवैध कॉलोनियों में निवेश नहीं करें।