नाव में बैठकर किया दरिया पार, फिर की सीलिंग और तोड़फोड़
Gurugram News Network – सोहना की दमदमा झील के दूसरी ओर अवैध रूप से बने फार्म हाउस पर शनिवार को एक बार फिर जिला नगर योजनाकार ने सीलिंग व तोड़फोड़ की कार्रवाई की है। यह कार्रवाई एनजीटी के आदेश पर की गई है। डीटीपी ने अपनी टीम के साथ नाव में बैठकर झील को पार किया और पांच फार्म हाउस सील किए। इसके साथ ही अवैध रूप से बनी 17 हट को तोड़ा गया।
डीटीपी अमित मधोलिया ने बताया कि एनजीटी ने सोनया घोष बनाम हरियाणा सरकार मामले में सुनवाई करते हुए कार्रवाई के आदेश दिए थे, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। एनजीटी के आदेश मिलने के बाद शनिवार को वह अपनी टीम व पुलिस बल के साथ नाव में बैठकर दमदमा झील के दूसरी ओर गए एनजीटी के आदेशों का पालन करते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया। झील के दूसरी ओर केवल एक फार्म हाउस था जिसे नाव में बैठकर टीम ने दूसरी तरफ जाकर सील किया।डीटीपी ने बताया कि शनिवार को कार्रवाई के दौरान 17 स्ट्रक्चर और हट, आउटर बाउंड्री वाल करीब 4 हजार मीटर समेत इंटरनल रोड करीब 1700 मीटर और बिजली आपूर्ति के लिए लगाए गए 60 बिजली के खंभों को तोड़ा गया है। इसके अलावा अवैध रूप से बने चार फार्म हाउस को सील किया गया।
कार्रवाई के दौरान डीटीपी अमित मधोलिया को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। इस दौरान एटीपी सुमित मलिक, फील्ड टेकनीशियन रोशन, शुभम समेत सदर सोहना थाना प्रभारी व भारी पुलिस बल मौजूद रहा।