Gurugram News Network – जिला नगर योजनाकार (DTP) की टीम ने शुक्रवार को गांव धनकोट में लोगों के विरोध के बीच अवैध कॉलोनी को मिट्टी में मिला दिया। यहां सात एकड़ में अवैध रूप से कॉलोनी बसाई जा रही थी। कार्रवाई के दौरान लोगों ने इसका विरोध किया, लेकिन भारी पुलिस बल के कारण लोगों की एक न चली और टीम ने घंटो मेहनत के बाद अवैध कॉलोनी को पूरी तरह से धराशाही कर दिया।
DTP सुमित मलिक के मुताबिक, धनकोट में सूचना के आधार पर तीन स्थानों पर तोड़फोड़ अभियान चलाया गया। राजेंद्रा पार्क थाना पुलिस की मौजूदगी में ड्यूटी मजिस्ट्रेट GMDA के SDE हेमंत सैनी के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। इस दौरान साढ़े तीन एकड़ में गांव खेड़की माजरा धनकोट में अवैध कॉलोनी ध्वस्त की गई। यहां 7 फार्म हाउस को ध्वस्त करने के साथ ही रोड नेटवर्क को मिट्टी में मिलाया गया।
इसके अलावा धनकोट में सात एकड़ में दो अवैध कॉलोनियां विकसित की जा रही थी। टीम ने यहां 13 डीपीसी, 3 बाउंड्रीवाल सहित रोड नेटवर्क ध्वस्त कर दिया। इस दौरान लोगों ने कार्रवाई का विरोध कर दिया था, लेकिन पुलिस बल ने लोगों को समझाकर पीछे हटाया और कार्रवाई को दोबारा शुरू कराया। मौके पर एकत्र हुए लोगों को दोबारा यहां निर्माण न करने के लिए कहा गया।