DTP ने बिलासपुर अर्बन एरिया में ध्वस्त की अवैध कॉलोनियां और वेयरहाउस
- राठीवास, बोहड़ा कलां और जमालपुर में की गई कार्रवाई, भारी पुलिस बल रहा मौजूद
Gurugram News Network- जिला नगर योजनाकार (DTP) की टीम ने वीरवार को बिलासपुर अर्बन एरिया में तीन स्थानों पर कार्रवाई करते हुए दो अवैध कॉलोनियों सहित एक अवैध रूप से बने वेयरहाउस को जेसीबी की मदद से मिट्टी में मिला दिया। टीम ने यह कार्रवाई भारी पुलिस बल की मौजूद में की है। इस दौरान लोगों ने विरोध करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस मौजूदगी के कारण लोगों का विरोध नहीं हो सका।
DTP मनीष यादव ने बताया कि टीम ने गांव जमालपुर में साढ़े चार एकड़ में विकसित की जा रही कॉलोनी को मिट्टी में मिलाया। यहां मजदूरों के लिए बनाए गए 15 मकान सहित रोड नेटवर्क को भी ध्वस्त कर दिया। इसके बाद टीम ने राठीवास का रुख कर लिया। यहां साढ़े तीन एकड़ में कॉलोनी विकसित की जा रही है। यहां टीम ने 12 डीपीसी सहित रोड नेटवर्क को मिट्टी में मिला दिया।
वहीं, टीम ने बोहड़ा कलां में अवैध रूप से बने वेयरहाउस पर कार्रवाई की गई है। यहां वेयरहाउस के एक हिस्से को ध्वस्त कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान जेई राजन, फील्ड टेकनीशियन रोहन सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा। कार्रवाई के दौरान एटीपी दिनेश यादव को बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था। कार्रवाई के दौरान यहां लोग एकत्र हो गए थे जिन्हें टीम ने इस तरह की कॉलोनियों में निवेश न करने और दोबारा ऐसी कॉलोनियों में निवेश न करने के लिए कहा गया है।