DTP और MCG ने अवैध कॉलोनियों व निर्माणों पर बरपाया कहर
फर्रूखनगर में DTP ने तोड़ी अवैध कॉलोनी ने नगर निगम ने सेक्टर-72 में अवैध निर्माणों को तोड़ने व सील करने की कार्रवाई की
Gurugram News Network- जिले में अवैध रूप से किए जा रहे निर्माण पर नगर निगम ने तो अवैध कॉलोनियों पर जिला नगर योजनाकार (DTP) की टीम ने अपना कहर बरपाया है। दोनों विभागों की टीमों ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से किए गए निर्माणों को ध्वस्त कर दिया।
DTP ने बताया कि फर्रूखनगर क्षेत्र के गांव ताज नगर में अवैध रूप से कॉलोनी काटी जा रही थी। यहां टीम ने चार कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया। DTP मनीष यादव ने बताया कि यहां करीब साढ़े 5 एकड़ में चार कॉलोनियां बसाई जा रही थी। टीम ने इन अवैध कॉलोनियों में 4 निर्माण सहित 15 डीपीसी और इंटरनल रोड को ध्वस्त कर दिया।
वहीं, नगर निगम के जोन-4 क्षेत्र की एनफोर्समेंट टीम ने सेक्टर-72 में अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की। शुक्रवार को सहायक अभियंता कृष्ण कुमार, कनिष्ठ अभियंता अंकित कपूर व प्रदीप शर्मा की टीम जेसीबी व पुलिस बल लेकर सेक्टर-72 में पहुंची। यहां पर टीम ने अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेसीबी की मदद से 2 निर्माणाधीन भवनों तथा 2 डीपीसी स्तर के निर्माणों को तोड़ा।
इसके अलावा, अन्य 2 भवनों को सील करने की कार्रवाई भी टीम द्वारा की गई। कार्रवाई के दौरान संयुक्त आयुक्त सुमित कुमार टीम के साथ लगातार संपर्क बनाए हुए थे।