एक महीने में एक लाख से अधिक लोगों ने उड़ाई ट्रैफिक नियमों की धज्जियां
जुर्माने के रूप में वसूली 1 करोड़ 71 लाख की कमाई, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चलाया गया था विशेष अभियान
Gurugram News Network- गुरुग्राम निवासी ट्रैफिक नियमों का पालन करने से गुरेज करते हैं। यह बात हम नहीं बल्कि गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस द्वारा किए गए आंकड़े बोल रहे हैं। दरअसल गुरुग्राम पुलिस ने एक जनवरी से 31 जनवरी तक गुरुग्राम की सड़कों पर विशेष अभियान चलाकर एक लाख से अधिक वाहन चालकों के चालान काटे हैं जिनसे जुर्माने के रूप में एक करोड़ 71 लाख रुपए वसूले गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि जनवरी माह में रॉन्ग साइड ड्राइविंग, रॉन्ग पार्किंग,अंडर एज ड्राइविंग, विदाउट हेलमेट, विदाउट सीट बेल्ट,ड्रिंक एंड ड्राइव,ओवर स्पीड, रेड लाइट जंप,, ब्लैक फिल्म,मोबाइल फोन यूज, लेन चेंज,ट्रिपल राइडिंग व विदाउट नंबर प्लेट/ विदाउट एचएसआरपी नंबर प्लेट के खिलाफ यातायात नियमों की उल्लंघना करने वाले वाहन चालकों पर अंकुश लगाने के लिए गुरुग्राम पुलिस द्वारा स्पेशल अभियान चलाया था।
अभियान के दौरान कुल 109474 चालान किए जिसमें से रॉन्ग साइड के 6853 चालान, रॉन्ग पार्किंग के 9303, अंडर एज के 10, विदाउट हेलमेट 5007, विदाउट सीट बेल्ट के 2248, ड्रिंक एंड ड्राइव के 1032, ओवर स्पीड 86, रेड लाइट जंप 339, डार्क फिल्म 200, मोबाइल फोन यूज के 126, लेन चेंज 7369 . इस दौरान कुल 109474 चालान किए गए जिनकी कुल कीमत 1,71,64,000 रुपए हैं। इस दौरान सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही करते हुए 68,928 चालान जारी किए गए,जिनकी कुल कीमत 69,84,100 रुपए है ।
अधिकारियों का कहना है कि गुरुग्राम पुलिस का मकसद गुरुग्राम की सड़कों को सुरक्षित बनाना है। ट्रैफिक पुलिस ने जनवरी माह में डेथ एनालिसिस किया जिसमें पाया गया कि दो पहिया वाहन चालकों के कुल 12 एक्सीडेंट हुए जिसमें 13 लोगों की मृत्यु होना पाया गया। गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस द्वारा जीएमडीए अधिकारियों को 9 बार पत्राचार के माध्यम से पत्र लिखे गए हैं ताकि सड़कों पर होने वाले हादसों पर लगाम लगाई जा सके।
सबसे अधिक एक्सीडेंट पैदल यात्रियों के रोड पार करते समय और दो पहिया वाहनों के रॉन्ग साइड ड्राइविंग करते समय होते हैं। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि पैदल यात्री सावधानीपूर्वक दाएं व बाएं देखकर ही रोड को पार करें और दोपहिया वाहन चालक अपना वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें और वाहन को ZIG ZAG या रॉन्ग साइड में न चलाएं।
अधिकारियों ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जोकि 14 फरवरी तक चलेगा। अब तक कुल 42 जागरूकता कार्यक्रम स्कूल, कंपनी, होटल आदि जगह आयोजित करके 13305 छात्रों, ड्राइवरों, कंपनी कर्मचारियों आदि लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।